Home > Archived > सोमवार से पटरी पर लौटेंगी सभी गाडिय़ां

सोमवार से पटरी पर लौटेंगी सभी गाडिय़ां

ग्वालियर। पूरे देश में कोहरा और कड़ाके की सर्दी के चलते रेलवे ने चार माह पहले लगभग एक हजार रेलगाडिय़ों को 8 जनवरी से 26 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया था। लेकिन अब कोहरे का प्रकोप समाप्त हो जाने के कारण विभाग ने गाडिय़ों को पटरी पर पुन: लौटाने का फैसला लिया है। हालांकि बीच में भी कई सारी महत्वपूर्ण गाडिय़ों को पटरी पर लाया जा चुका है। लेकिन जो गाडिय़ां रद्द थीं उन्हें भी आठ फरवरी सोमवार से संचालित किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया है। बैठक में कहा गया कि हर बार की तरह इस बार कोहरा तो पड़ा लेकिन उसका प्रकोप कुछ जल्दी समाप्त हो गया है। वहीं गाडिय़ों के रद्द रहने से जहां एक ओर रेलवे को राजस्व की हानि हो रही है तो वही दूसरी और यात्रियों को परेशानी भुगतनी पड़ रही है। इसलिए जब कोहरा समाप्त हो गया तो गाडिय़ों को पटरी पर दौड़ाकर यात्रियों को परेशानी से बचाने के साथ ही राजस्व भी एकत्र किया जा सकेगा।
यह गाडिय़ां दौडेंग़ी
गाड़ी संख्या गाड़ी नाम दिन
11057 पठानकोट एक्सप्रेस प्रतिदिन बुधवार,शुक्रवार
11058 पठानकोट एक्सप्रेस प्रतिदिन सोमवार, शनिवार
11107 बुन्देलखण्ड एक्सपे्रस प्रतिदिन बुधवार, शुक्रवार
11108 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस प्रतिदिन गुरूवार, शनिवार
11123 बरौनी मेल प्रतिदिन सोमवार , शुक्रवार
11124 बरौनी मेल प्रतिदिन गुरूवार, रविवार
12155 भोपाल एक्सप्रेस प्रतिदिन सोमवार,गुरूवार
12156 भोपाल एक्सप्रेस प्रतिदिन मंगलवार, शुक्रवार
12189 महाकौशल एक्सप्रेस प्रतिदिन मंगलवार, शुक्रवार
12190 महाकौशल एक्सप्रेस प्रतिदिन बुधवार, रविवार
12191 श्रीधाम एक्सप्रेस प्रतिदिन मंगल,गुरू,शनिवार
12192 श्रीधाम एक्सप्रेस प्रतिदिन सोम,बुध, शुक्रवार
12279 ताज एक्सप्रेस प्रतिदिन सोमवार,गुरूवार
12280 ताज एक्सप्रेस प्रतिदिन सोमवार,गुरूवार
12409 गौंडवाना एक्सप्रेस पांच दिन गुरूवार
12410 गौडवाना एक्सप्रेस पांच दिन बुधवार
12807 समता एक्सप्रेस पांच दिन बुधवार
12808 समता एक्सप्रेस पांच दिन शुक्रवार
12919 मालवा एक्सप्रेस प्रतिदिन सोमवार,शुक्रवार
12920 मालवा एक्सप्रेस प्रतिदिन बुधवार, रविवार
14009 पाताल कोट एक्सप्रेस प्रतिदिन सोमवार गुरूवार
14010 पाताल कोट एक्सप्रेस प्रतिदिन बुधवार, शनिवार
18477 उत्कल एक्सप्रेस प्रतिदिन मंगलवार,शुक्रवार
18478 उत्कल एक्सप्रेस प्रतिदिन सोमवार,शुक्रवार
19665 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस प्रतिदिन सोमवार,शुक्रवार
19666 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन बुधवार, शनिवार

Updated : 7 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top