Home > Archived > तीन साल से बिजली बंद फिर भी आ रहे बिल

तीन साल से बिजली बंद फिर भी आ रहे बिल

अशोकनगर। मप्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा गुरुवार को आंवरी क्षेत्र के लिए विद्युत सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आंवरी केन्द्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे। इस बीच शिविर में ग्राम पलकाटोरी के कई लोगों ने बिल माफ करने की शिकायत की।
इन लोगों का कहना था कि उनके गांव में तीन साल से विद्युत लाइन और खंभे टूटे हुए हैं। जिसके कारण बिजली प्रदाय बंद है और न ही गांव में कोई विद्युत ट्रांसफार्मर है। जिसकी शिकायत कलेक्टर एवं विद्युत कम्पनी में भी कई बार पूर्व में की गई है लेकिन आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। गांव के कई लोग कृषि उपयोग के लिए लगे हुए विद्युत कनेक्शनों से बिजली जला रहे हैं। जिन लोगों के पास कृषि के विद्युत कनेक्शन नही हैं वे आज भी अंधेरे में बैठे हुए हैं। तीन साल से बिजली बंद होने के बाद भी कम्पनी द्वारा बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। इस संबंध में विद्युत वितरण केन्द्र आंवरी के जेई नीतेश यादव का कहना है कि पलकाटोरी गांव के बिजली उपभोक्ता बकाया राशि जमा नही कर रहे हैं। जिस कारण से उनके बकाया बिलों की पैनल्टी बिलों के साथ आ रही है। बिल जमा करा दें तो ट्रांसफार्मर रख देंगे।

Updated : 5 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top