Home > Archived > परीक्षा में गड़बड़ी हुई तो केंद्राध्यक्ष दोषी

परीक्षा में गड़बड़ी हुई तो केंद्राध्यक्ष दोषी

*बोर्ड परीक्षाओं में मात्र 5 दिन शेष, शिक्षा विभाग ने की पूर्ण तैयारियां

*जिला शिक्षा अधिकारी उपाध्याय ने बैठक में दिए निर्देश

दतिया ब्यूरो। हाईस्कूल व हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ होगी, शिक्षा विभाग ने 38 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। नकल के लिए केन्द्राध्यक्ष पूरी तरह जिम्मेदार होंगे व नकल होने पर वे दोषी माने जाएंगे।

जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा कराने व नकल रोकने के लिए जिला शिक्षाधिकारी आरएल उपाध्याय ने सभी केन्द्राध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने की जबावदेही केन्द्राध्यक्ष की होगी। परीक्षाओं में किसी प्रकार की नकल न हो, इसके लिए स्वयं केन्द्राध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। क्योंकि नकल करने से छात्र-छात्राएं पास तो हो जाते हैं लेकिन वह भविष्य में कुछ नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि परीक्षा में प्रवेश के समय छात्र की सर्चिंग करें, इसके लिए अलग से शिक्षकों की ड्यूटी लगाएं। परीक्षा कराने से पूर्व केन्द्राध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि उचित बैठक व्यवस्था पेयजल व साफ-सफाई रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी केन्द्र पर बाहुबलि द्वारा उत्पात या नकल कराने का प्रयास किया जाता है तो केन्द्राध्यक्ष संबंधित एसडीओपी, थाना प्रभारी व शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना तत्काल दें। परीक्षाएं 8:30 से प्रारंभ होंगी छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 8:45 तक प्रवेश देने का अधिकार होगा। अर्थात परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनिट बाद किसी भी छात्र को परीक्षा में सम्मिलित नहीं कराया जाए। साथ ही परीक्षा प्रारम्भ होने 30 मिनिट पहले पेपर किस विषय का है? उसे थाने से लाते समय अच्छी तरह से देख लें।

इन पर रहेगा प्रतिबंध
हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हों इसके लिए परीक्षार्थियों को यह निर्देश दिए हैं कि वह परीक्षा कक्ष में मोबाइल, केलकुलेटर, पैजर, इलेक्ट्रोनिक घड़ी व उससे संबंधित कोई भी सामग्री लेकर न आए। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि 100 मीटर तक की दूरी पर कोई भी असामाजिक तत्व न दिखे। यदि भीड़ भाड़ होती है तो उसके लिए केन्द्राध्यक्ष सख्त कार्रवाई करें।
इन केन्द्रों पर होगी परीक्षाएं
शा.उ.मा. विद्यालय क्रमांक 1 दतिया, शा.उ.मा. विद्यालय क्रमांक 2 दतिया, शा.उ. मा वि कन्या दतिया, शा.उ.मा वि.थरेट, शा.उ. मा.वि. बड़ौनी, शा.उत्कृष्ट विद्यालय सेंवढ़ा, शा.उ.मा. वि. उनाव, शा.उ. मा. वि. बालक इन्दरगढ़ , शा.उ. मा. वि. भगुआपुरा, शा.उ. मा. वि. बसई, हाई स्कूल सिविल लाइन दतिया, शा.उ. मा. वि कन्य सेंवढ़ा, शा.उ मा.वि.कन्या इन्दरगढ़, शा.हाईस्कूल उचाड़, शा.उ.मा.वि. ररूआराय, शा.हाईस्कूल होलीपुरा दतिया, शा.उ.मा.वि कन्य उनाव, शा. मा. वि.बरधुवां, शा. उ.मा. वि. भाण्डेर, भाग आ शा.उ. मा. वि. भाण्डेर पानी की टंकी भाग ब, शा.उ.मा. वि कन्या भाण्डेर, शा. हाईस्कूल गोंदन, शा. हाईस्कूल बसवाहा, शा. हाईस्कूल मंगरौल, शा.उ.मा.वि. उदगुवॉं, शा. हाईस्कूल पिपरौआ कला, शा. हाईस्कूल पण्डौखर, शा.हाईस्कूल जिगना, शा हाईस्कूल सरसई, शा. हाईस्कूल सालौन बी, अशासकीय सरस्वती उ. मा. वि. भरतगढ़ दतिया, अशासकीय होलीक्रोस उ.मा. वि. दतिया, अशासकीय सरस्वती उ.मा. वि. बुन्देलानगर दतिया, अशासकीय शांतिनिकेतन विद्यापीठ बड़ौनी, अशासकीय खैरापति हाईस्कूल इन्दरगढ़, शासकीय मा.वि. सेंवढ़ा, शा.मा.वि.सेमई, शा.मा.वि. बड़ेरा सोपान आदि शामिल है।

Updated : 24 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top