Home > Archived > पॉलीटेक्निक कॉलेज में लगेंगे सीसीटीव्ही कैमरे

पॉलीटेक्निक कॉलेज में लगेंगे सीसीटीव्ही कैमरे

जनभागीदारी समिति ने दी स्वीकृति

अशोकनगर। पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के लगाये जाने के लिए जनभागीदारी समिति ने अपनी मोहर लगा दी है। सोमवार को आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता विधायक गोपीलाल जाटव द्वारा की गई। बैठक में संस्था का प्रतिनिधित्व प्राचार्य केके शर्मा ने सदस्य सचिव के रूप में किया। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साहु, श्रीमती विजया शुक्ला, श्रीमती रचना गुप्ता, रामसेवक सोनी, पंकज दीक्षित, नेमीचंद जैन एवं संासद प्रतिनिधि आशुतोष देवलिया आदि समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में पिछली बैठकों में लिए गए निणर्यों पर चर्चा की गई। तद्उपरान्त पूर्ण बहुमत से तय किया गया कि संस्था में कैमरे लगवाए जाए। जिस पर पर सभी उपस्थितजनों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान जनरेटर की मरम्मत हेतु समिति बनाए जाने और संस्था परिसर में एक बगीचा विकसित किए जाने का प्रस्ताव नगरपालिका परिषद को देने का निर्णय किया गया। वहीं महिला छात्रावास की पुताई एवं पंखों की मरम्मत भी कराने का निर्णय लिया गया। महाविद्यालय परिसर का सीमांकन कराने हेतु राजस्व विभाग को पत्र लिखा जाना तय किया गया। समिति सदस्य नेमीचंद जैन द्वारा सुझाव दिया गया कि संस्था में एक विशेष स्पोटर्स ग्राउंड बनवाया जाए।

Updated : 23 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top