Home > Archived > देशद्रोही नारे लगाने वाले पांच छात्र वापस जेएनयू लौटे

देशद्रोही नारे लगाने वाले पांच छात्र वापस जेएनयू लौटे

देशद्रोही नारे लगाने वाले पांच छात्र वापस जेएनयू लौटे
X

नई दिल्लीI जवाहरलाल विश्वविद्यालय में देशद्रोही नारे लगाने वाले फरार छात्रों की वापसी शुरू हो गयी है I पुलिस की पकड़ में न आने वाले 16 आरोपी छात्रों में से पांच छात्र रविवार रात विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे और देर रात तक छात्रों के बीच सभा करते हुए खुद को बेकसूर बताया I जो पांच छात्र विश्वविद्यालय परिसर में देखे गए, उनमें मुख्य आरोपी उमर खालिद, रामा नागा, अनिर्बान भट्टाचार्या, अनंत और आशुतोष शामिल हैं I आरोपी छात्रों की विश्वविद्यालय परिसर की सूचना होने के बाद भी पुलिस अब तक किसी भी छात्र को गिरफ्तार नहीं कर पायी है I

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात उमर खालिद ने विश्वविद्यालय परिसर में एडमिन ब्लॉक के पास तीन सभाएं की और नारे लगाये I इन छात्रों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस पहुंची तो थी, लेकिन उपकुलपति की अनुमति न होने और छात्रों के विरोध के कारण पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया I पुलिस के आला अधिकारी विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क बनाये हुए हैं I बताया जाता है कि उमर खालिद अपने चार साथियों के साथ सोमवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकता है I उमर खालिद का वकील भी छात्रों के आत्मसमर्पण कराने की तैयारी में जुटे हैं I

Updated : 22 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top