दुबई । इटली की सारा इरानी ने डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में सारा ने चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राईकोवा को 6-0, 6-2 से हराया।
डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के 24 साल के इतिहास में यह खिताबी मुकाबला सबसे एकतरफा रहा। सारा ने पहले आधे घंटे में ही पहला सेट जीत लिया था। यह मैच एक घंटे 6 मिनट में खत्म हो गया।
मैच जीतने के बाद सारा ने कहा, “हाँ, मैं मैच इतनी जल्दी और इतने सीधे तरीके से जीतने पर हैरान थी, लेकिन बारबोरा ने भी अच्छा खेल दिकाया, उसके लिए अच्छा दिन नहीं था। यह आश्चर्यजनक है कि मैं जीत गयी।”
दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी सारा ने शुरु से ही तेज खेल का प्रदर्शन किया और चेक प्रतिद्वंद्वी को अपने तेज शॉट से दोनों कोनों में खूब छकाया और पूरे मैच में कोई मौका नहीं दिया।
सारा इरानी ने जीता दुबई ओपन का खिताब
Updated : 2016-02-21T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire