Home > Archived > सामुदायिक जागरण पदयात्रा का शुभारंभ

सामुदायिक जागरण पदयात्रा का शुभारंभ

जिपं सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को किया रवाना

मुरैना । मध्यप्रदेश सोशल एक्सल नेटवर्क के तत्वावधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ बाल श्रम उन्मूलन महिला सशक्तिकरण, ग्राम सभा जागरूकता, शिक्षा का अधिकारी, शुद्ध जल एवं पर्यावरण के संबंध में सामाजिक जागरूकता पदयात्रा का शुभारंभ शनिवार को कलेक्टे्रट गेट पर जिपं सीईओ अनुराग वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यक्रर्ता, गणमान्य नागरिक तथा पत्रकारगण उपस्थित थे।


सामुदायिक जागरण पदयात्रा अपने प्रथम पड़ाव जीगनी में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाईस्कूल प्रांगण में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया लेकिन गाव में प्रशासन का मैदानी अमला अनुपस्थित मिला जबकि गांव में गंदगी तथा अन्य समस्याएं दिखीं। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति पर चिंता जाहिर की तथा विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डोगरपुर दपति का पुरा तथा दतहरा में भी जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय मैदानी अमले ने संवाद में रुचि नहीं ली। पदयात्रा में देवेन्द्र तोमर, श्रीमती शोभा शिवहरे, भीकम सिंह, अशोक तिवारी, नितिन शिवहरे, गजेन्द्र सिहं, दुबेलाल कैथोलिया, नेहा गुप्ता, वनरक्षक रामचरण सिंह जाटव, सुनील यादव, रामरूप सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।


पदयात्रा रविवार को ग्राम मिरघान, खडि़याहार, लल्लूबसई, महूरी, सिहोनियां में भ्रमण करेगी। इसी प्रकार 22 को पुरावस, खुर्द, इकहरा, 23 को किर्रायच, खोयला, जोटई, धर्मगढ़, 24 को चंतोखर, सेमरा, किशनपुरा, थरा, 25 को चौकवारन का पुरा, भौनपुरा, जल का नगरा, तौर, 26 को दोहरी-दोहरा, बडफरा, बरेह, पाय का पुरा, गौठ, 27 को रथोल का पुरा, श्यामपुरा, उमरिया, चांदपुरा, 28 को रतिराम पुरा दिमनी, रपट का पुरा, घुसगवां तथा 29 को खेड़ा मेवदा में समापन किया जाएगा।

Updated : 21 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top