जनता ने विधायक से की बिजली के खंभे लगवाने की मांग

जनता के बीच पहुंचकर विधायक रवि शर्मा ने सुनीं समस्याएं

झांसी। आपका विधायक, आपके द्वार कार्यक्रम में सदर विधायक रवि शर्मा अपने कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों के साथ वार्ड क्रमांक 32 नंदनपुरा द्वितीय के कुण्डपाठा क्षेत्र में सभासद श्रीमती रजनी सेंगर के मकान से एकत्रित होकर जनता के बीच पहुंचे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वहां के लोगों ने कुण्डपाठा क्षेत्र में नगर विधायक द्वारा विधायक निधि से डलवाई गयी पाइप लाइन के लिए विधायक का स्वागत किया गया।
इस मौके पर हरिश्चंद्र प्रजापति, मोहनलाल प्रजापति, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती आशा साहू ने नंदनपुरा में श्रीकांत पांडेय के मकान से श्रीराम साहू के मकान तक पाइप लाइन डलवाने का अनुरोध किया। कुण्डपाठा के निवासियों ने नगर विधायक को बताया कि गली नं. 5 में विद्युत पोल न होने के कारण लोग लकड़ी की बल्लियों पर विद्युत केबिल डाले हुए हैं। जिससे केबिल आये दिन टूटती रहती है। उक्त समस्या के निस्तारण हेतु उन्होने नाहर वाली गली में तथा तेजभान सिंह बुंदेला के मकान से आशीष गुप्ता के मकान तक विद्युतीकरण करवाने का आग्रह किया। वाईसी चतुर्वेदी, नितेश मिश्रा, रुपसिंह परिहार ने सी तृतीय सूर्यपुरम कालौनी में बृजेंद्र सिंह तक पड़े खराब रास्ते में एपैक्स व नाली निर्माण कार्य कराने का अनुरोध नगर विधायक से किया।
श्रीमती कल्पना सेंगर, श्रीमती प्रीतिकरण, संजीव पटैरिया, संजीव तिवारी, राजेश पाल ने बताया कि नंदनपुरा क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या विद्यमान है। उक्त स्थान पर लगे हैण्डपम्प भी खराब है। उक्त समस्या के निस्तारण हेतु उन्होने नंदनपुरा मेें रिलायंस टावर के पास स्थित प्रभु पंडित जी के मकान के सामने लगे हैण्डपम्प को रिबोर करवाने तथा ए ब्लॉक में राकेश यादव के मकान के पास नया हैण्डपम्प लगवाने का आग्रह नगर विधायक से किया।
आदित्य द्विवेदी, हरिहर निरंजन, सिद्धार्थ पाल ने बताया कि उक्त क्षेत्र में लगे विद्युत पोलों पर कई सोडियम लाइटें काफी समय से खराब हैं जिससे लोगों को रात के समय आने जाने में कठिनाई होती हैं। उक्त समस्या के निस्तारण हेतु खराब पड़ी सोडियम लाइटें सही कराने का दुखड़ा नगर विधायक से रोया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं को जाना। उन्होने कहा कि आप सभी के द्वारा अवगत करायी गयी समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाएगा।
इस दौरान सुधीर सिंह एड., सूर्यप्रताप सिंह सेंगर, प्रेम साहू, संजीव पटैरिया, नितेश कुमार गोस्वामी, भानु तिवारी, तेजभान सिंह बुंदेला, संजीव बुधौलिया, राजवीर सिंह, आशीष मिश्रा, डा.अभिषेक गोस्वामी, रामकृष्ण गोस्वामी, लकी सरदार, गौरव रावत, विक्की सरदार, शिवाली अग्रवाल, आशीष तिवारी, सर्वेश भटनागर, झल्लन मिश्रा, सुनील कुमार, हर्मेन्द्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रगति नंदी, संदीप नंदी, अरविंद इटौरिया, वीर सिंह, केसी सविता, विनय उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Story