Home > Archived > यूपी बोर्ड परीक्षा-प्रथम पाली में साढ़े पांच हजार ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा-प्रथम पाली में साढ़े पांच हजार ने छोड़ी परीक्षा

कासगंज। जनपद में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गुरुवार की सुबह से ही परीक्षार्थियों में खासा उत्साह दिखाई दिया। निर्धारित समय परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर गए। प्रथम पाली सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुई, जो कि पौने 11 बजे तक चली। इस दौरान हाईस्कूल का हिंदी विषय का पेपर संपंन कराया गया। कठिन विषय न होने के बावजूद भी परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया। दोपहर बाद तक प्रथम पाली की उत्तर पुस्तिकाएं संकलन केंद्र पर जमा हो सकीं। पटियाली में बने संकलन केंद्र एसबीआर इंटर कालेज के प्रभारी वीरेंद्र पाल द्विवेदी ने बताया कि उनके क्षेत्र में 30 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में हिंदी विषय की परीक्षा के लिए 11927 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 2191 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं, जबकि 9736 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। कासगंज में बने संकलन केंद्र वीएवी इंटर कालेज के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि उनके क्षेत्र में 47 परीक्षा केंद्रों पर 17454 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 3251 परीक्षार्थियों ने अनुपस्थिति दर्ज कराते हुए 14203 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जनपद में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर रोशनी के पर्याप्त इंतजाम न होने की वजह से परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की हाजिरी गैर हाजिरी बताने के लिए इस बार परिषद द्वारा सिम जारी की गईं। इन सिमों को एंड्रायड मोबाइल में प्रयोग कर एप्लीकेशन अपलोड करके यह उपस्थिति अनुपस्थिति बोर्ड को बतानी थी, लेकिन परीक्षा समय और उसके बाद तक विभाग की सिम से मोबाइल एप नहीं चल सका। सहावर में हाईस्कूल की परीक्षा में 495एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 10परीक्षार्ति रहे अनुपस्थित सहावर के श्री गाँधी इण्टर कालेज हाई स्कूल की परीक्षा में 92एवं इण्टर की परीक्षा में 2 चौधरी मुलायम सिंह यादव इंटर कालेज में हाई स्कूल की परीक्षा में 114 अकबर अली मेमोरियल इंटर कालेज पिथनपुर में हाई स्कूल की परीक्षा में 102 चतुर्वेदी इण्टर कालेज जहांगीरपुर में हाई स्कूल की परीक्षा में 91एवं इंटर मीडिएट की परीक्षा में 2 एम ए इस्लामिया इंटर कालेज में हाई स्कूल की परीक्षा में 96एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा में 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सहावर के गाँव पिथनपुर स्थित अकबर अली मेमोरियल इंटर कालेज में हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की की परीछाओ में खुले आम धड़ल्ले से कमरे में बोल -बोल कर नकल कराई जा रही हें शिक्षा विभाग के अधिकारीओ और सचल दल की मिली भगत से नकल को बदावा दिया जा रहा हें अकबर अली मेमोरियल इंटर कालेज में कासगंज जिला प्रशासन के नकल विहीन परीक्षा के दावे खोखले नजर आरहे हैं ।

Updated : 19 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top