Home > Archived > फ्रीडम 251 की बुकिंग शुरू, एक यूजर आईडी से सिर्फ एक फोन की बुकिंग

फ्रीडम 251 की बुकिंग शुरू, एक यूजर आईडी से सिर्फ एक फोन की बुकिंग

फ्रीडम 251 की बुकिंग शुरू, एक यूजर आईडी से सिर्फ एक फोन की बुकिंग
X

नई दिल्ली | रिंगिंग बेल्स द्वारा लांच किए गए सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। फोन बुक करने से पहले कंपनी ग्राहकों का रजिस्ट्रशन कर रही है। रजिस्ट्रेशन होने के 48 घंटे के भीतर कंपनी आपके ई-मेल आईडी पर भुगतान का लिंक भेजेगी। एक ई-मेल आईडी से केवल एक ही फोन की बुकिंग की जा सकती है।
फोन लेने के इच्छुक उपभोक्ता फोन के लिए रजिस्ट्रेशन freedom251.com से कर सकते हैं। कंपनी ने कल तक एक से ज्यादा फोन बुक करने का विकल्प दिया था जिसे आज कंपनी ने हटा दिया था। कंपनी ने आज पेमेंट ऑप्शन को हटा दिया है। गौरतलब है कि कंपनी ने गुरुवार को फोन की बुकिंग रोक दी थी। इसके लिए कंपनी ने सर्वर के ओवरलोड होने का हवाला दिया था। फोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने अपनी वेबसाइट पर माफी मांगते हुए लिखा था कि हमारी वेबसाइट पर हर सेकेंड छह लाख हिट्स आ रहे हैं। इस वजह से वेबसाइट पर फोन की बुकिंग 24 घंटे के लिए रोक दी गई थी।
स्मार्टफोन नोएडा की रिंगिंग बेल्स ने लॉन्च किया है। 30 जून से कंपनी इसकी शिपिंग शुरू कर देगी। 251 रुपए के इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी की वेबसाइट से प्री-बुकिंग 18 फरवरी सुबह 6 बजे से शुरू की थी। यह 21 फरवरी शाम 8 बजे तक होनी है। फोन बुक हो जाने के बाद इसकी डिलीवरी अगले चार महीने में की जाएगी। साथ ही आपको 40 रुपए शिपिंग चार्ज के रूप में देना होगा जिसको मिलकर फ्रीडम 251 की कीमत आपको 251 रुपए की वजाए 291 देने होंगे।

Updated : 19 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top