Home > Archived > सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य सम्पन्न हुआ चिकित्सा सेवा सप्ताह

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य सम्पन्न हुआ चिकित्सा सेवा सप्ताह

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

मथुरा। बृज चिकित्सा संस्थान में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सेवा सप्ताह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश देने के साथ हुआ। समारोह का शुभारंभ युगलजोड़ी राधाकृष्ण की प्रतिमा पर अतिथिगणों के साथ स्वामी हरिबोल बाबा द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र कुमार हाथी वालों ने मुख्य अतिथि बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती मनीषा गुप्ता, सम्मानीय अतिथि नयति हॉस्पीटल की निदेशक नीरा राडिया के प्रतिनिधि के रूप में पधारे कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. वेणुगोपाल तथा समारोह अध्यक्ष एवं उद्योगपति देवीदास गर्ग को परिचय कराते हुए पदासीन कराया।
स्वागत सम्मान की श्रृंखला में स्वामी हरिबोल का श्रीनिवास सर्राफ द्वारा पुष्पमाला व दुशाला पहनाकर, मुख्य अतिथि रामकिशन अग्रवाल का संस्थान मंत्री राजेन्द्र कुमार दाल वालों द्वाा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनीषा गुप्ता का नर्सिंग स्कूल की प्राचार्या श्रीमती हेमा ठाकुर द्वारा एवं सम्मानीय अतिथि डा. वेणुगोपाल का राकेश कुमार प्रेस वालों द्वारा पटुका पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
नर्सिंग स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न धार्मिक एवं देशभक्ति परक गीतों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकगणों को करतल ध्वनि के लिये मजबूर कर दिया। छात्र कलाकारों को प्रोत्साहन स्वरूप 11 सौ रूपये समाजसेवी देवीदास गर्ग एवं 11 सौ रूपये रवि कुमार लोहे वालों द्वारा प्रदान किये गये। संस्थान के संरक्षक श्रीनिवास द्वारा संस्थान की प्रगति पर प्रकाश डाला।
चौ. मौ. सईद ने संस्थान के कार्यों एवं सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हएु पीडि़त मानव के लिये सराहनीय सेवा कार्य बताया। संस्थान अध्यक्ष देवीदास ने चिकित्सालय के भवन की इमारत कमजोर होने पर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के अनुरूप भवन नवनिर्माण करने हेतु नगर पालिका चेयरमैन से सहयोग करने का आग्रह किया। जिस पर चेयरमैन श्रीमती मनीषा गुप्ता ने सहर्ष स्वीकार कर अपना हर संभव पूर्ण सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। महाराज जी द्वारा आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपनी कमाई का यथासंभव कुछ अंश दीनदुखियों की सेवा में अवश्य व्यय करना चाहिए।
नर्सिंग स्कूल की प्राचार्या श्रीमती हेमा ठाकुर ने नर्सिंग छात्रों को शपथ ग्रहण करायी। नर्सिंग स्कूल के सत्र 2015-16 परीक्षाफल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जीएनएम, एएनएम, ओटीटी व ऑप्टोमैट्री पाठ्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों को भी अग्रवाल शिक्षा मंडल के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल विसावर वालों के सहयोग से क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन व आभार किशोर कुमार कोयला वालों ने दिया। समारोह में श्री अग्रवाल शिक्षा मंडल के सदस्यगण, संस्थान के पदाधिकारीगण व सदस्यगणों के अलावा संस्थान के चिकित्सक व कर्मचारीगण तथा नर्सिंग स्कूल के अध्यापक व स्टॉफ तथा छात्र-छात्रायें तथा शहर के गणमान्य व संभ्रांत एवं अल्पसंख्यक समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।

Updated : 18 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top