Home > Archived > परिषदीय विद्यालयों में न्यास ने बांटी अभ्यास पुस्तिकायें

परिषदीय विद्यालयों में न्यास ने बांटी अभ्यास पुस्तिकायें

खेल, शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है धर्मार्थ न्यास : पाठक

ललितपुर। पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास झांसी एवं बुन्देलखण्ड एकीकरण द्वारा चल रहे शिक्षा सुधार हेतु सहयोग कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड के छात्रों को निशुल्क अभ्यास पुस्तिकायें वितरित की गयी। बुन्देलखण्ड के वास्तविक शिक्षा में अगर कोई जाति पिछडी है,तो वह सहरिया समुदाय की जाति है। जिनके बच्चे गरीबी और अशिक्षा के कारण पढ लिखने से वंचित रह जाते है। जनपद क्षेत्र के पिछडे क्षेत्र में न्यास द्वारा निरंतर उनके उद्वार हेतु अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है। पं विश्वनार्थ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास झांसी के संस्थापक पं विश्वनार्थ शर्मा पूर्व सांसद के संदेश विद्यालयों के बच्चों को बताये गये।
जिस गांव का बच्चा शिक्षित व होनहार है, उस राष्ट्र की प्रगति को आगे बढऩे से काई रोक नही सकता एवं बुन्देलखण्ड के विकास के लिए झूठे वादे करने को तो सब आते पर विकास पर कोई ध्यान नही दिखाता, न्यास के माध्यम से वह हमेशा शिक्षा, खेल, स्वास्थ नारी सशक्तिकरण व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग कर रहे है व करते रहेंगें। बुन्देलखण्ड एकीकरण समिति के जिला प्रभारी कैलाश नारायण पाठक द्वारा अपना सारा जीवन बच्चों व शिक्षकों के विकास हेतु लगा दिया व न्यास के समस्त कार्यो में सहयोग कर बुन्देलखण्ड के लोंगों को बुन्देलखण्ड राज्य के लिए प्रेरित कर रहे है। जिससे हर क्षेत्र का विकास संभव हो सकेगा। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय देवगढ़ के 60 बच्चों को, पू.मा.वि. व प्रा.वि. कुचदों के 70, एवं प्रा.वि. गढौली के 80, प्रा.वि. रमपुरा के 30, प्रा.वि. सियेपुर के 30, सेठ शिवप्रसाद जैन बाल विद्या मंदिर जू. हा. स्कूल जाखलौन के 310 व प्रा.वि. जाखलौन के 70 बच्चों को कुल 650 छात्र एवं छात्राओं को 3250 अभ्यास पुस्तिकाएं जिला प्रभारी कैलाश नारायण पाठक द्वारा भेंट की गयी। इस दौरान बुन्देलखण्ड एकीकरण के अध्यक्ष डा रतनलाल शर्मा ने कहा कि न्यास द्वारा मुद्रित अभ्यास पुस्तिकाएं जनपद के अलावा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आने वाले जैसे चंदेरी, अशोकनगर, टीकमगढ, सागर, खुरई, बीना के क्षेत्र में पुस्तिकाएं बांटने का भी लक्ष्य है। बुन्देलखण्ड राज्य के लिए वहां के लोगों को जाग्रत किया जायेगा। जिससे बुन्देलखण्ड राज्य बनने से क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो सके। इस दौरान राजेश द्विवेदी, रतनचंद्र जैन, विक्रम जैन, प्रीतम कुमार, धर्मेन्द्र पाल ङ्क्षसह, रूप सिंह, शशि अगरिया, हरप्रसाद, मंजूलता, अल्पेश समाधिया, रश्मिी जैन, पूजा बबेले, मीरा, जयप्रकाश त्रिपाठी, प्रेमनारायण योगी, अभय कुमार, राजेन्द्र वर्मा, हरीराम सेन, राधिका प्रसाद बबेले, जगदीश प्रजापति, राहुल सोनी, ज्योत्सना जैन, निधि साहू, प्रभुदयाल तिवारी, राजकुमार साहू, विवेक कुमार, अंकेश जाशी व न्यास की ओर से पंकज ताम्रकार मौजूद रहे।

Updated : 17 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top