Home > Archived > तहसील दिवस- जसराना में 129 शिकायतों में आठ शिकायतों का हुआ निस्तारण

तहसील दिवस- जसराना में 129 शिकायतों में आठ शिकायतों का हुआ निस्तारण

फीरोजाबाद। तहसील दिवस में अनुपस्थित डीपीओ, डीएफओ, ईओ जसराना एवं विकलांग प्रमाण पत्र बनाने वाली मैडीकल टीम के चिकित्सकों को कड़ी चेतावनी देतेे हुए एक दिन का वेतन रोका। छात्राओं की शिकायत पर राजकीय बालिका इंटर कालेज जसराना द्वारा निर्धारित फीस से अधिक वसूलने पर डीआईओएस को मौके पर ही कालेज भेजकर अधिक ली गई फीस को वापस दिलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी निधि केसरबानी ने तहसील दिवस तहसील जसराना के दौरान की। तहसील दिवस में प्राप्त 129 शिकायतंो में से 08 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर शेष शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर पूरी गुणवत्ता के साथ शतप्रतिशत करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग अध्यक्षों को दिए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर 40 विकलांग प्रमाण पत्र भी बनाये गये। तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें राशन कार्ड, अतिक्रमण, पेंशन, आवास, चकरोड़ खाली कराने एंव दिए गये पुराने पट्टे संक्रमणी कराने सम्बन्धी रहीं। कामधेनु योजना के लाभार्थियों द्वारा बैेंक से ऋण स्वीकृत न करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने गाडी भेजकर मौके पर ही बैंक ऑफ इंडिया के शाख प्रबंधक भोपाल सिंह को बुलाकर कडी फटकार लगाई और स्पष्ट किया कि सर्विस एरिया के आधार पर किसी लाभार्थी की ऋ ण संबंधी फाइल को रोका नहीं जा सकता है उन्होंने शाखा प्रबंधक को दो दिन के अंदर ऋ ण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। अकबरपुर, कुतुबपुर के शिकायत कर्ताओं ने शिकायत कर कहा कि नाला भर गया है और पानी खरंजे पर बह रहा है जिस पर जिलाधिकारी वीडीओ जसराना को निर्देश दिए कि वह तत्काल जेसीबी मशीन मंगाकर नालेको साफ कराये । तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुजीत कुमार, प्रलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीएम जसराना अमित सिंह, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी तपस्वी लाल, डीडी कृषि डीपी सिंह, जिला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Updated : 17 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top