Home > Archived > सीरिया अस्पताल और स्कूल पर हमले की मून ने की निंदा

सीरिया अस्पताल और स्कूल पर हमले की मून ने की निंदा

सीरिया अस्पताल और स्कूल पर हमले की मून ने की निंदा
X

दमिश्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान-की-मून ने कहा कि उत्तर सीरियाई क्षेत्र के दो स्कूलों और तीन अस्पतालों पर किये गये हवाई हमलें में 50 से अधिक लोग मारे गये हैं। उन्होंने हमले की निंदा करते हुये इसपर चिंता जाहिर की है। मून के प्रवक्ता फरहान हक का कहना है कि हमला एक मिसाइल हमला था जिसमें मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। बान ने कहा कि यह हमला अन्तरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन है जिसके परिणाम स्वरुप सीरिया में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी सेवाओं को धक्का पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले 11 फरवरी को म्युनिच में हुये समझौतों के खिलाफ हैं जिसमें सभी पक्षों ने सीरिया में आंतरिक कलह पर रोक लगाने और नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराये जाने का वादा किया था। हालांकि उन्होंने हमलों के लिये जिम्मेदार कौन है इसके बारे में कुछ नहीं कहा। कुछ सीरिया पर नज़र रख रहे समूहों का मानना है कि हमलों के पीछे रुस का हाथ हो सकता है।
वहीं मामले में फ्रांस और सीरिया का कहना है कि यह युद्ध से जुड़े अपराधों की श्रेणी में आता है।

Updated : 16 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top