Home > Archived > सियाचिन में शहीद नौ सैनिकों के शव दिल्ली लाए गए

सियाचिन में शहीद नौ सैनिकों के शव दिल्ली लाए गए

सियाचिन में शहीद नौ सैनिकों के शव दिल्ली लाए गए
X

नई दिल्ली। सियाचिन में बर्फीले तूफ़ान से शहीद हुए नौ सैनिकों के शव लेह से राजधानी दिल्ली लाए गए। इन पार्थिव शरीरों को रविवार को दिल्ली लाया जाना था लेकिन मौसम साफ न होने की वजह से सैनिकों के पार्थिव शरीर दिल्ली नहीं लाए जा सके।
सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार सियाचिन में शहीद हुए नौ सैनिकों के शव रविवार को बेस कैंप के नजदीक स्थित हवाई पट्टी लाए गए थे। शुक्रवार को भी तीन बार इन शवों को दिल्ली लाने की कोशिश की गई लेकिन खराब मौसम के चलते कामयाबी न मिल सकी। मद्रास रेजीमेंट के एक जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी और नौ अन्य सैनिक तीन फरवरी को हिमस्खलन में जिंदा दफन हो गए थे। इसी हादसे में कर्नाटक स्थित धारवाड़ जिले के लांस नायक हनुमनथप्पा छह दिन बाद 35 फीट बर्फ के नीचे से जीवित निकाले गए थे लेकिन उनकी नई दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। नौ अन्य शहीदों के शव नौ फरवरी को बरामद हुए।
सेना ने शुक्रवार को उन 10 सैनिकों के नामों की सूची जारी की जो बुधवार को सियाचिन ग्लेशियर में आए हिमस्खलन की वजह से मारे गए थे। इनमें सूबेदार नागेश टीटी (तेजूर, जिला हासन, कर्नाटक), हवलदार इलम अलए एम (दुक्कम पाराई, जिला वेल्लोर, तमिलनाडु), लांस हवलदार एस. कुमार (कुमानन थोजू, जिला तेनी, तमिलनाडु), लांस नायक सुधीश बी (मोनोरोएथुरुत जिला कोल्लम, केरल), लांस नाइक हनमानथप्पा कोप्पड, (बेटाडुर, जिला धारवाड़, कर्नाटक), सिपाही महेश पीएन (एचडी कोटे, जिला मैसूर, कर्नाटक), सिपाही गणेशन जी (चोक्काथेवन पट्टी, जिला मदुरै, तमिलनाडु), सिपाही राम मूर्ति एन (गुडिसा टाना पल्ली, जिला कृष्णागिरी, तमिलनाडु), सिपाही मुश्ताक अहमद एस. (पारनापल्लै, जिला कुर्नूल, आंध्र प्रदेश) और सिपाही नसिर्ंग असिस्टेंट सूर्यवंशी एसवी (मस्कारवाडी, जिला सतारा, महाराष्ट्र) शामिल हैं।

Updated : 15 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top