Home > Archived > रैली निकाल एनएसएस ने दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश

रैली निकाल एनएसएस ने दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश

आगरा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-आगरा कॉलेज के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन शनिवार को स्वयंसेवकों ने शिविर प्रभारी डा. राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में यमुना नदी किनारे घाटों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने कीचड़ व गंदगी की सफाई करी और पॉलीथिन को एकत्रित कर नष्ट किया। इस कार्य में स्वयंसेवकों ने गॉव वालों का भी सहयोग लिया तथा उन्हें नियमित सफाई के लिए प्रेरित किया।
बाद में स्वयंसेवकों ने लालगढ़ी गॉव में Óबेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ का सन्देश देते हुए एक रैली का आयोजन किया। उन्होंने गॉव वालों को जागृत किया कि यदि बेटी होगी तभी उनका परिवार आगे बढ़ सकेगा। इसलिए बेटी को जन्म देने के साथ-साथ पढ़ाना भी आवश्यक है। शिविर में पर्यावरण संरक्षण पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सेंट जॉस कॉलेज प्राचार्य डॉ. एण्ड्रूज प्रकाश ने कहा कि समय रहते हुए हमें जागृत होना पड़ेगा अन्यथा आने वाली पीढिय़ां पर्यावरण के होने वाले भयावह नुकसान के लिए हमें दोषी ठहरायेगी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डा. वन्दना, डा. रिजु निगम, डा. विनोद कुमार एवं डा. नीरा शर्मा ने सहयोग किया।

Updated : 14 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top