Home > Archived > भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड -सेबी ने किया सेमीनार

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड -सेबी ने किया सेमीनार

फीरोजाबाद। आप युवा हैं आपमें अच्छा निवेषक बनने के अपार गुण हैं और आप इस प्रकार से अपने व्यवसाय को असीमित उचाइंयॉं दे सकते हैं इसके लिये आपको यह जानना अत्यन्त आवश्यक है कि कैसे और किस प्रकार से हमें निवेश करना चाहिये एवं किस प्रकार की कम्पनीयों में निवेश ठीक हेाता है। यह बात सेबी की ओर से इंडियन कैरियर कम्प्यूटर ऐजूकेशन संस्थान में सेबी नई दिल्ली द्वारा आयोजित एक वृहद वित्तीय सेमिनार में मुख्य वक्ता बतौर सेबी की वित्तीय सलाहकार कनिका गुप्ता ने उपस्थित छात्र एवं छात्राअेां से कही।
उन्होंने बताया कि हमें सर्वप्रथम वित्तीय योजना की जरूरत, कम उम्र से वित्तीय योजनायें तैयार करने की जरूरत ताकि आप समय पर अपनी जरूरतों को कम समय पर पूरा कर सकें । भारतीय वित्त बाजार में निवेष के विभिन्न विकल्प । निवेष करने से पहले ध्यान में रखने योग्य बिन्दु। वित्त संबधीं लक्ष्यों को प्रा्रप्त करने के लिये निवेष नीति एवं अंत में निवेष की शुरूआत कैसे करें। उन्होंने कहा कि क्या आप जानते है। कि आदर्ष स्थित में आपकी बचत आपकी कुल आमदनी का 20 प्रतिषत होना चाहिये । सेमिनार का मुख्य उददेष्य लोगों को जागरूक करना जिससे लोग वित्तीय धेाखे का शिकार न हो सकें, उन्होंने कहा कि किसी भी कम्पनी में निवेष करते समय उसकी ब्याजदर एवं सभी प्रकार के नियम व शर्तों को सही प्रकार से पढें व फार्म पर तभी साइन करें जब आप पूरी तरह से संतुश्ट हों। जिससे आपको सही फायदा मिल सके। तत्पष्चात सेबी के वित्तीय सलाहकार कुमार गौरव चार्टड एकाउन्टेन्ट ने वित्तीय बचत एवं उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताते हुये विभिन्न प्रकार के बैंक खातों के प्रकार व उनसे होने वाले फायदे को बहुत ही रोचक ढंग से बताया जिससे उपस्थित जनों को महत्वपूर्ण जानकारी मिली। अत: में सेन्टर डायरेक्टर्स प्रवीन अग्रवाल पीयूश अग्रवाल ने सेबी से पधारे हुये अथितियों को बहुमूल्य जानकारी देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

Updated : 14 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top