Home > Archived > 'मैडम! हम लोग धूल से बहुत परेशान हैं'

'मैडम! हम लोग धूल से बहुत परेशान हैं'

सड़कों का निरीक्षण करने पहुंची मंत्री मायासिंह से बोले नागरिक

ग्वालियर। मैडम! हम लोग इस धूल से काफी परेशान हैं। यह बात शुक्रवार को जीवाजी विश्वविद्यालय रोड, सरस्वती नगर, पटेल नगर के रहवासियों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री मायासिंह से कही। इस पर श्रीमती सिंह ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर युद्ध स्तर पर सड़कों का निर्माण पूर्ण कराएं। शुक्रवार को श्रीमती सिंह निर्माणाधीन गांधी रोड से न्यू कलेक्ट्रेट सड़क, विवि रोड, सरस्वती नगर, हरगोविंदपुरम, पटेल नगर क्षेत्र में बन रही महत्वपूर्ण सड़कों का निरीक्षण करने पहुंची थीं।
श्रीमती सिंह ने निर्देश दिए कि हरगोविंदपुरम क्षेत्र की सड़क का निर्माण जब तक पूरा नहीं होता है, तब तक यहां के निवासियों को धूल से निजात दिलाने के लिए पानी का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी रोड से न्यू कलेक्ट्रेट सड़क मार्ग शहर के सबसे महत्वपूर्ण मार्गों में से एक हैं, इसलिए इन सड़कों का निर्माण उच्चतम मापदंडों के साथ पूरा करें। साथ ही निर्माण कार्यों को इस तरह से अंजाम दें, जिससे यह शहर की सुंदरतम सड़कों में गिनी जाएं।

Updated : 13 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top