Home > Archived > युवाओं को मिलेगा आगे बढऩे का मौका: रुस्तम

युवाओं को मिलेगा आगे बढऩे का मौका: रुस्तम

मुरैना। म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार रुस्तम सिंह 'विधायक कप क्रिकेट टेनिस बॉल टूर्नामेंट का आयोजन मुरैना विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए 13 फरवरी से जिला मुख्यालय मुरैना, बानमोर एवं रिठौराकलां में एक साथ प्रारंभ किया जा रहा है। जिला मुख्यालय मुरैना पर टूर्नामेंट का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, चम्बल कॉलोनी खेल मैदान, पांचवीं बटालियन संजय कॉलोनी के पास, शास. उत्कृष्ट उमावि., एवं शिकारपुर के पास के मैदानों पर बानमोर में स्टील फैक्ट्री ग्राउण्ड, जी.एल.एस. कॉलेज के पीछे एवं नयागांव रोड रेलवे फाटक पर प्रथम चरण के मैच आयोजित किये जायेंगे। टूर्नामेंट में 16 में पहुंचने वाली टीमों के मैच जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जायेंगे।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए विधायक रुस्तम सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमें एंट्री फार्म डी.के. मैन्स वीयर हाईस्कूल चौराहा पुल के पास मुरैना, चम्बल स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरैना, विजय स्पोर्ट्स मुरैना, भारत जनरल स्टोर मुरैना, नंदू स्टेशनरी स्टोर्स नगरपालिका गेट के निकट बानमोर, गनपति मोबाइल, ए.बी. रोड, मैन चौराहा बानमोर, गुंजन ऑटो पार्ट्स, यूनियन बैंक के एटीएम पास एवं गोलू बूट हाउस रिठौरा चौराहा रिठौराकलां से 10 फरवरी को प्रात: 11 बजे से, 12 फरवरी को सायं 6 बजे तक नि:शुल्क प्राप्त कर जमा किए जाएंगे। टूर्नामेंट में नगद पुरस्कार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमश: 11000/-, 5100/- एवं 1100/- रुपये विधायक रुस्तम सिंह के द्वारा प्रदान किये जायेंगे तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को विधायक कप खेल एवं युवा कल्याण विभाग मुरैना के द्वारा प्रदाय किए जाएंगे।

Updated : 12 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top