Home > Archived > मंच पर दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

मंच पर दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

मंच पर दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
X

एक मंच पर 700 बच्चों ने दी प्रस्तुति


ग्वालियर,न.सं.। भारतीयम विद्या निकेतन स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने नाटिका और नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। दो घंटे से ज्यादा समय तक चले इस आयोजन को देखने बच्चों के अभिभावक भी यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमपीपीएससी के पूर्व चेयरमैन डॉ. अशोक पांडेय उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनेत्री अदिति गोवित्रीकर उपस्थित थीं। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कहा कि आजादी के बाद हिन्दुस्तान ने बहुत प्रगति की है, लेकिन इसके बाद भी हमारे देश में दहेज हत्या, भ्रूण हत्या हो रही है। कानून से समाज में कभी सुधार नहीं आ सकता है। आज शिक्षा पद्धति बहुत जरूरी है और बच्चों में संस्कार विद्यालय और घर से ही आते हैं। आज हम लोगों को संकल्प करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री अदिति गोवित्रीकर ने कहा कि इस विद्यालय में बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जा रहे हंै। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वर्षभर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वसुधैव कुटुम्बकम के जरिए छात्रों ने नृत्य के माध्यम से दिखाया कि पूरी दुनिया ही एक परिवार है। सम्पूर्ण मनुष्य, पशु पक्षी, पेड़ पौधे एवं सम्पूर्ण प्रकृति ही हमारा परिवार है। छात्रों ने चाइनीज संस्कृति, भारतीय संस्कृति की प्रस््रतुति ने सभी ध्यान खींचा। इससे पूर्व छात्रों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति देकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर भारतीय विद्या निकेतन के निदेशक गौतम भागचंदानी, प्राचार्य प्रकाश पीजे, भावना भागचंदानी, काव्या भागचंदानी सहित बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित थे।

फिल्मों से बेहतर हैं टीवी सीरियल: अदिति

ग्वालियर। फिल्मों से बेहतर टीवी सीरियल हैं क्योंकि फिल्मों में समय अधिक लगता है और फिर वह चलेगी या नहीं यह भी निश्चित नहीं है, इसकी अपेक्षा सीरियल लम्बे समय तक चलते हैं। यह बात फिल्म एवं टीवी कलाकार अदिति गोवित्रीकर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। एक प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि शादी से उनका विश्वास नहीं उठा है, यदि भविष्य में कोई अच्छा जीवन साथी मिलता है तो वह पुर्नविवाह अवश्य करेंगी।। उल्लेखनीय है कि अदिति का अपने पहले पति डॉ मुफ्जल लकड़ावाला से तलाक हो चुका है।उन्होने कहा कि फिलहाल उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है।उल्लेखनीय है कि मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली अदिति ने 1996 में ग्लैडरैग्स मेगामॉडल कॉन्टेस्ट जीता। 1997 में उन्होंने एशियन सुपर मॉडल कॉन्टेस्ट में बेस्ट बॉडी और बेस्ट फेस प्राइज जीता। उन्होंने कई फेमस ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी की है। अदिति ने 2001 में मिसेस वल्र्ड का ताज पहना। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अभिनय शुरू किया।

अन्य खबर।

शहर को खुले में शौच मुक्त के लिए सर्वे दल का निरीक्षण पूर्ण

नि:स्वार्थ भाव से समाज को देने का संस्कार सिखाता है संघ: वैद्यजी

Updated : 28 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top