Home > Archived > मणिपुर में 53 दिनों से आर्थिक नाकेबंदी, आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी

मणिपुर में 53 दिनों से आर्थिक नाकेबंदी, आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी

मणिपुर में 53 दिनों से आर्थिक नाकेबंदी, आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी
X


नई दिल्ली|
कंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने मणिपुर सरकार से राज्य में राजमार्ग पर नगा समूह के आर्थिक नाकेबंदी समाप्त कर हालात सामान्य करने को आज कहा। वह राज्य का दौरा करने वाले हैं।

रिजिजू ने से कहा, ‘ हालात सामान्य करना राज्य सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है और उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राजमार्ग पर कोई नाकेबंदी नहीं हो। ’उन्होंने कहा कि मणिपुर में जमीनी हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं और केंद्र सरकार चाहती है कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था बनी रहे।

उन्होंने कहा, ‘ मैं राज्य सरकार से बात करूंगा और समस्या का समाधान खोजने की कोशिश की जाएगी। ’ रिजिजू ने कहा कि आर्थिक गतिरोध के कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमत में बढ़ोतरी हुई है और लोग को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कल मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह से कहा था कि लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग-2 बंद रहने के कारण स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो गई है जिससे मणिपुर में आवश्यक एवं अन्य वस्तुओं की भारी कमी हो गई है और कानून एवं व्यवस्था भी भंग हुई है।

Updated : 23 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top