Home > Archived > पांच दिन में देनी होगी आरटीआई की जानकारी : गजेन्द्र राठौर

पांच दिन में देनी होगी आरटीआई की जानकारी : गजेन्द्र राठौर

झांसी। राज्य सूचना आयुक्त गजेन्द्र राठौर ने आज कहा जनसूचना अधिकर के अंतर्गत आम जनता कोई जानकारी मांगती है तो उसे पांच दिवस के अंदर वह जानकारी उपलब्ध करानी होगी। सूचना देने में किसी भी प्रकार की ढील नहीं की जानी चाहिए।

स्थानीय सर्किट हाउस में राज्य सूचना आयुक्त गजेन्द्र यादव ने पत्रकारों से मुलाकात करते हुये बताया कि आज ललितपुर जिले के जनसूचना अधिकारी और अपीलीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्होंने स्लाईड के माध्मय से उन्हें आईटीआई के बदले हुये नियमों की जानकारी दी। राज्य सूचना आयुक्त ने बताया कि अपीलीय अधिकारियों को शुल्क सम्बधित जानकारियों लोगों को स्पष्ट रुप से अवगत कराना होगा। सरकारी विभाग के जनसम्पर्क अधिकारियों को बड़े अक्षरों में नेम बोर्ड लगाना होगा।

जिससे सूचना मांगने वाले शिकायतकर्ताओं को परेशान न होना पड़ा। जुर्माना वसूलने के लिये एक टीम गठित की गई है। जिसमे राज्य का मुख्य सचिव को नियुक्त किया गया है। यह मॉनीटरिंग करेगा। इसके साथ ही इस कमेटी के सदस्य प्रमुख सचिव राजस्व होंगे।

Updated : 24 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top