Home > Archived > भगवान हरिहर के दर्शन कर की सुख समृद्धि की प्रार्थना

भगवान हरिहर के दर्शन कर की सुख समृद्धि की प्रार्थना

भगवान हरिहर के दर्शन कर की सुख समृद्धि की प्रार्थना
X

ग्वालियर। वैकुण्ठी चतुर्दशी पर रविवार को सूबे की गोठ स्थित हरिहर मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान हरिहर के दर्शन कर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान कई श्रद्धालु अपने घर की कामना करते हुए मंदिर परिसर में पत्थरों से घर बनाते देखे गए।

यहां बता दें कि हरिहर मंदिर शहर का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां भगवान शिव और भगवान विष्णु एक साथ एक मूर्ति में हैं। यहां वैकुण्ठी चतुर्दशी के दिन हर साल भव्य मेला आयोजित किया जाता है।

ऐसी मान्यता है कि वैकुण्ठी चतुर्दशी के दिन भगवान हरिहर से जो भी मन्नत मांगी जाती है ,वो पूरी हो जाती है। रविवार को सुबह मंदिर के पुजारी द्वारा सुबह चार बजे कांकड़ आरती के बाद मंदिर के पट खोल दिए गए। शृंगार के उपरांत भगवान हरिहर की आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि साल में एक बार ही भगवान हरिहर के पट खोले जाते हैं, जिनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग ग्वालियर आते हैं।

Updated : 14 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top