भोपाल की सेंट्रल जेल से फरार हुए आठों सिमी आतंकी मारे गए

X
घटनाक्रम एक नज़र में....
-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल से बीती देर रात स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आठ आतंकी प्रधान आरक्षक की हत्या कर फरार हो गए थे ।
-गौरतलब है कि प्रदेश के खंडवा से सिमी के सात आतंकी 3 साल पहले भी ऐसे ही जेल से फरार हुए थे।
-सेंट्रल जेल भोपाल से भागे इन आतंकियों में चार आतंकी खंडवा जेल से फरार होने वाले थे जो अपने साथ दूसरे चार ऐसे आतंकियों को लेकर फरार हुए थे । इनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा था।
-जानकारी के मुताबिक सेन्ट्रल जेल के बी ब्लॉक में बंद सिमी आतंकियों ने बीती रात दो से चार बजे के बीच जब प्रधान आरक्षक रमाशंकर यादव और आरक्षक चंदन सिंह ड्यूटी बदलने के लिए मिले, उसी दौरान इन पर हमला कर दिया।
-प्रधान आरक्षक यादव की चम्मच या प्लेट से बनाए गए धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और आरक्षक चंदन के हाथ-पैर बांध दिए।
-आतंकियों ने चादर में लकड़ी बांधकर उसकी सीढ़ी बनाई और करीब 25 फीट ऊंची दीवार को फांदकर दूसरी तरफ निकले और जेल की मजबूत सुरक्षा में सेंधमारी कर भाग खड़े हुए थे ।
-खंडवा को सिमी का गढ़ माना जाता है।
-सिमी आतंकी भोपाल शहर के बाहर ईंटखेड़ी नाम के गांव में एनकाउंटर में मारे गए
Next Story