Home > Archived > सोना में गिरावट, चांदी स्थिर

सोना में गिरावट, चांदी स्थिर

सोना में गिरावट, चांदी स्थिर
X


नई दिल्ली।
दिवाली के दिन मुहूर्त कारोबार में रविवार को सर्राफा बाजार में सोने के दाम 100 रुपए गिरकर 30650 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। हालांकि चांदी के दाम 43000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर बने रहे।

व्यापारियों ने सोने के दाम में गिरावट की वजह आभूषण विक्रेताओं द्वारा कारोबारी गतिविधियां बंद रहना बताई। वहीं चांदी के दामों में स्थिरता औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बने रहने के चलते बनी रही।

हालांकि हिंदू संवत वर्ष 2073 के शुरू होने और दिवाली के शुभ अवसर पर कारोबारियों ने सोने की सांकेतिक खरीदारी की। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दामों में 100 रुपए की कमी आई और यह क्रमश 30650 रुपए और 30500 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। कल सोने के दामों में 160 रुपए की वृद्धि हुई थी।

हालांकि सोने की आठ ग्राम की प्रत्येक गिन्नी के दाम 24500 रुपए पर स्थिर रहे। इसी प्रकार चांदी भाव 43000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी के सौ सिक्कों के दाम थोक में 74000 रुपए और खुदरा में 75000 रुपए पर बने रहे।

Updated : 31 Oct 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top