Home > Archived > रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं, संभाग के पहले ब्लड कॉल सेन्टर का शुभारंभ

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं, संभाग के पहले ब्लड कॉल सेन्टर का शुभारंभ

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं, संभाग के पहले ब्लड कॉल सेन्टर का शुभारंभ
X


ग्वालियर। शहर व देश में गरीबों और असहायों की सेवा के लिए कई संस्थाएं काम कर रही हैं। कई लोग गरीबों की आर्थिक मदद करते हैं तो कई लोग धार्मिक स्थलों पर जाकर दान-धर्म करते हैं, पर रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। यह बात संत कृपाल सिंह महाराज ने शिप्रा हेल्थ फाउण्डेशन (रक्तदान जीवनदान परिवार) द्वारा लक्ष्मीगंज रोड स्थित कमानी पुल के पास कामदगिरी भवन में प्रारंभ किए गए संभाग के पहले नि:शुल्क ब्लड कॉल सेन्टर के उद्घाटन अवसर पर कही।
इस अवसर पर शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी, संत ढोलीबुआ महाराज, महिला नागरिक बैंक की अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव एवं वैज्ञानिक डॉ. सुशील शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर फाउण्डेशन के सचिव सुधीर राव दुरापे ने बताया कि इस संस्था द्वारा न केवल लोगों की रक्त संबंधी जरूरतों को पूरा किया जाता है बल्कि जरूरत पडऩे पर मरीज को नि:शुल्क दवाइयां और नि:शुल्क जांचें भी उपलब्ध कराई जाती हैं। इस संस्था से दो हजार से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिसे भी ब्लड की आवश्यकता हो, वह मोबाइल नम्बर 95844-53000 या 95845-53000 पर सम्पर्क कर नि:शुल्क ब्लड सेन्टर की सेवाएं ले सकता है। कार्यक्रम में समाजसेवी सुधीर सप्रा, सुनील पंजवानी, आयुष वैद्य, अर्पित जैन, प्रशांत गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव, डॉ. विनीत चतुर्वेदी, जयसिंह सेंगर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल गुप्ता ने किया।

Updated : 2 Oct 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top