नई दिल्ली। भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित डिजिटल इंडिया अभियान को सहारा देने के लिए 16 रुपए के खास डाटा पैक पर 30 दिनों की वैलीडीटी वाले 60 एमबी डाटा की पेशकश की है। बीएसएनएल का इस बारे में कहना है कि यह ऑफर 31 अक्टूबर तक मौजूद है। कंपनी ने कहा कि इसका फायदा ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे उन लोगों को मिलेगा जो ज्यादा कीमत की वजह से इंटरनेट का फायदा नहीं उठा पाते।
बीएसएनएल के निदेशक आर.के.मित्तल ने बताया कि बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध डाटा सेवाओं की तुलना किसी और वर्तमान अन्य डाटा प्रोवाइड करने वाले टेलीकाम ऑपरेटर से नहीं कि जा सकती है क्योंकि हमारी सेवाएं उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर दी जाती है। इसलिए 16वें फाउंडेशन माह के दौरान बीएसएनएल यूजर्स को यह खास ऑफर दिया जा रहा है जिसमें की मात्र 16 रुपए की कम कीमत पर उन्हें 60 एमबी डाटा फ्री दिया जा रहा है।
बीएसएनएल लाया एक खास ऑफर, मात्र 16 रुपए में पाए अब 60एमबी डाटा
X
X
Updated : 2016-10-11T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire