Home > Archived > भारत को मसूद अजहर से पूछताछ नहीं करने देगा पाकिस्तान

भारत को मसूद अजहर से पूछताछ नहीं करने देगा पाकिस्तान

भारत को मसूद अजहर से पूछताछ नहीं करने देगा पाकिस्तान
X

इस्लामाबाद। नवाज शरीफ ने रविवार को पठानकोट हमले के गुनहगारों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। लेकिन, सोमवार का पाकिस्तान फिर पलट गया है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान भारत को इस हमले के मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर से पूछताछ की इजाजत नहीं देगा। एक पाकिस्तानी अखबार ने पाक सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारत ने पाकिस्तान के सामने मौलाना मसूद अजहर से ज्वाइंट इंटेरोगेशन की मांग की थी। पाकिस्तान ने इसे नामंजूर कर दिया है। पाक सरकार के एक अफसर ने कहा, भारत ने मसूद अजहर और उसके भाई से पूछताछ की इजाजत मांगी थी लेकिन हमने पोलाइटली इनकार कर दिया है। इस अफसर ने कहा दरअसल, भारत हमारे ऊपर मौलाना मसूद अजहर और हाफिज सईद को सौंपने का दबाव बना रहा है। हम कई बार इससे इनकार कर चुके हैं। अब वो अजहर से पूछताछ करना चाहते हैं लेकिन हम इसकी भी इजाजत नहीं दे सकते। इस अफसर ने ये भी कहा कि जब हम भारत को इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने का भरोसा दे चुके हैं तो वहां से इस तरह की मांग क्यों की जा रही है। पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को पाकिस्तान ने न तो अरेस्ट किया और न ही नजरबंद। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के जिन तीन लोगों को लाहौर से पकडा गया है, उनका हमले से कोई लेना-देना नहीं है।

Updated : 25 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top