Home > Archived > भारतीय खिलाड़ी सिंधू ने जीता मलेशिया मास्टर्स खिताब

भारतीय खिलाड़ी सिंधू ने जीता मलेशिया मास्टर्स खिताब

मलेशिया। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को हराकर मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता। विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने महिला एकल के फाइनल मुकाबले में क्रिस्टी गिलमोर को लगातार गेम्स में 21-15, 21-9 से हराया।
चोट के बाद वापसी कर रही सिंधू शानदार फॉर्म में है और सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सुंग जी ह्यून को 21-19, 12-21, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। सिंधू ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की और 14-9 की बढ़त लेने के बाद 21-15 से पहला गेम जीता। इसके बाद में उन्होंने अपनी लय को बरकरार रखा और दूसरे गेम को 21-15 से जीतकर खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा सिंधू ने 2013 में मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता था। सिंधू को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था क्योंकि उन्होंने इससे पहले विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी मारिन कैरोलिन को शिकस्त दी थी।

Updated : 24 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top