Home > Archived > सामाजिक कुरीतियों पर बनाए स्केच

सामाजिक कुरीतियों पर बनाए स्केच

आईटीएम में स्केचिंग व लैण्ड स्कैपिंग प्रतियोगिता आयोजित

ग्वालियर। आईटीएम विवि द्वारा आयोजित अंतरविद्यालयीन प्रतिस्पर्धा विजार्ड में स्केचिंग और लैण्डस्कैपिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण से लेकर सामाजिक कुरीतियों जैसे गंभीर विषयों पर स्केच बनाए। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर समूह मे ंआयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।
स्केचिंग प्रतियोगिता में सब जूनियर गु्रप के बच्चों ने गांव, जूनियर गु्रप के बच्चों ने प्रकृति एवं पर्यावरण तथा सीनियर गु्रप के बच्चों ने पर्यावरण समस्या एवं सामाजिक कुरीति जैसे विषयों पर स्केच बनाए।
बच्चों की नवाचारी प्रवृत्ति और चित्रकला के प्रति उनका कौशल निखरकर सामने आया। आईटीएम के कुलाधिपति रमाशंकर सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से प्रगति विद्यापीठ, खुशहाल विद्यापीठ , ऋ षि गालव हाईस्कूल, विद्या भवन्स, जीडी गोयनका, शारपेज स्कूल गोहद, डेजी मॉडल स्कूल डबरा, गुरुनानक पब्लिक स्कूल डबरा, भारतीयम विद्या निकेतन, आईटीएम ग्लोबल स्कूल, जीवाजी राव हाई स्कूल, सेंट क्लैयर्स सीनियर आगरा, किडीज कॉर्नर स्कूल आदि के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के परिणाम
सब जूनियर ग्रुप -प्रथम स्थान - आईटीएम ग्लोबल स्कूल
द्वितीय स्थान - जी. डी. गोयनका स्कूल, दशारपेज स्कूल गोहद
तृतीय स्थान - प्रगति विद्यापीठ स्कूल
बॉक्स
जूनियर ग्रुप - प्रथम स्थान - आईटीएम ग्लोबल स्कूल
द्वितीय स्थान - प्रगति विद्यापीठ स्कूल, दशारपेज स्कूल गोहद
तृतीय स्थान - दशारपेज स्कूल गोहद
बॉक्स
सीनियर ग्रुप - प्रथम स्थान - प्रगति विद्यापीठ स्कूल
द्वितीय स्थान - खुशहाल विद्यापीठ स्कूल, सिथौली
तृतीय स्थान - दशारपेज हाईस्कूल, गोहद

Updated : 22 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top