Home > Archived > भारत पर 130 परमाणु बम गिराने की तैयारी में पाकिस्‍तान

भारत पर 130 परमाणु बम गिराने की तैयारी में पाकिस्‍तान

भारत पर 130 परमाणु बम गिराने की तैयारी में पाकिस्‍तान
X

नई दिल्‍ली | अमेरिकी कांग्रेस के हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत के किसी भी सैन्य कार्रवाई से निपटने के लिए पाकिस्तान ने लगभग 110 से 130 परमाणु हथियारों को तैनात कर रखा है। रिपोर्ट में इस बात पर चिंता जाहिर की गई है कि पाकिस्तान की इस रणनीति ने दोनों देशों के बीच परमाणु संघर्ष की आशंका को बढ़ा दिया है।
कांग्रेस रिसर्च सर्विस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के पास संभवतः 110 से 130 परमाणु हथियार हैं या इससे अधिक भी हो सकते हैं। पाकिस्तान परमाणु हथियारों के उत्पादन से जुड़ी सुविधाओ को बढ़ाने, अतिरिक्त परमाणु हथियारों को तैनात करने और नए तरह के डिलीवरी व्हीकल के निर्माण पर काम कर रहा है। कांग्रेस रिसर्च सर्विस ने 28 पन्नों की रिपोर्ट पेश की है। हालांकि इस रिपोर्ट को अमेरिकी कांग्रेस के आधिकारिक विचार के तौर पर नहीं देखा जाता है।

Updated : 21 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top