Home > Archived > भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह प्रक्रिया को महबूबा ने सराहा

भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह प्रक्रिया को महबूबा ने सराहा

भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह प्रक्रिया को महबूबा ने सराहा
X

श्रीनगर | पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद जतायी कि भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह प्रक्रिया को पुनर्जीवित करने से क्षेत्र में शांति और स्थायित्व सुनिश्चित करने के प्रयास में एक नयी दिशा मिलेगी।
ईरान और पश्चिम के बीच मेल-मिलाप का स्वागत करते हुये महबूबा ने कहा कि तेहरान का विश्व शक्तियों के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौते से यह स्पष्ट हो गया है कि कार्य और सुलह की प्रक्रिया का कोई विकल्प नहीं है। महबूबा अपने पिता मुफ्ती सईद के निधन के बाद जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री हो सकती हैं।
उन्होंने एक बयान में बताया, ‘सौभाग्य से विश्व शक्तियों और ईरान के बीच हालिया सहमति नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच नयी सहमति से मेल खाती है और हमें उम्मीद है कि सुलह को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया क्षेत्र में शांति और स्थायित्व को सुनिश्चित करने के प्रयास के लक्ष्य की ओर एक नयी दिशा होगी।’

Updated : 19 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top