Home > Archived > पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 16 रन से हराया

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 16 रन से हराया

ऑकलैंड। पाकिस्तान ने लाजवाब खेल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को पहले टी20 मुकाबले में 16 रन से हरा दिया। मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खडा किया।
ओपनर मोहम्मद हफीज ने 47 गेंदों पर आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से 61 रन ठोके। उमर अकमल ने 24, कप्तान शाहिद आफरीदी ने 8 गेंदों पर दो चौकों व दो छक्कों की मदद से 23 तथा शोएब मलिक ने 20 रन बनाए। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट झटके। मिशेल सेंटनेर को दो तथा मैट हेनरी व टेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई। कप्तान केन विलियमसन और कोलिन मुनरो ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की, लेकिन इनके अलावा और कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिका। विलियमसन ने 60 गेंदों पर छह चौकों व एक छक्के की मदद से 70 तथा मुनरो ने 27 गेंदों पर दो चौकों व छह छक्कों के सहारे 56 रन जुटाए।
वहाब रियाज ने तीन, आफरीदी व उमर गुल ने 2-2 और इमाद वसीम व पांच साल के प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर ने 1-1 विकेट लिया। आफरीदी को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Updated : 16 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top