Home > Archived > मऊरानीपुर में दवा की दुकानों में लगी आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए : सलीम

मऊरानीपुर में दवा की दुकानों में लगी आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए : सलीम

बिजौली व बबीना के कब्रिस्तानों की नाप कराने की मांग

झांसी। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष सलीम खान जादा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें दबंगों द्वारा बिजौली की कब्रिस्तान पर कब्जा करने के संबंध में मुकामी लोगों ने जिलाध्यक्ष सलीम खान जादा को अवगत कराया व बिजौली की कब्रिस्तान को दबंगों से मुक्त कराने की मांग की। इसी श्रृंखला में बबीना से आये अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष जाकिर ने बबीना में मौजूद कब्रिस्तान के बारे में बताया कि वहां पर राजस्व विभाग की हठधर्मिता के चलते लेखपालों और दबंगों की मिलीभगत से दोनों कब्रिस्तानों की नाप नहीं हो पा रही है। उन्होने नाप कराने की शासन से मांग की है। रानापुरा से आये अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने व जिला महासचिव अल्पसंख्यक सभा सलीम मंसूराी ने कब्रिस्तान की वाउण्उी बाल एवं हैण्डपम्प व गेट लगवाये जाने की मांग की। जिले के चिरगांव, साकिन, बबीना, मोंठ, मऊरानीपुर, गरौठा से आये हुये लोगों ने राशन कार्ड में पात्र व्यक्तियों के नाम कटने की शिकायत की, वहीं कई प्रतिनिधियों ने राशनकार्ड होते हुये भी कोटेदार द्वारा राशन न देने की शिकायत की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉ. मकबूल सिद्दीकी ने कहा कि मऊरानीपुर मोहल्ला कटेरा में भीषण अग्निकांड में मोहम्मद बिलाल सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद इकबाल सिद्दीकी की दबाईयों की दुकान जो गतवर्ष 29 जुलाई 2014 को पूरी तरह जलकर खाक हो गयी थी। जिससे यह परिवार पूरी तरह से तवाह हो गया है। इन दोनों परिवारों को शासन द्वारा पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने के लिए कहा था जो कि अभी तक नहीं मिला। शासन से इन्हें मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गई तथा जिला महासचिव सलीम मंसूरी ने भी मांग की। बैठक में इन सभी मुद्दों पर कार्यवाही हेतु सक्षम अधिकारी को अवगत कराने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष सलीम खान जादा ने दो दिन पूर्व मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की। चर्चा करते हुये बताया कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी है कि समाजवादी पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को समाजवादी पेंशन के फार्म भरवाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया जाये एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मदरसा आधुनिकीकरण के अंतर्गत अध्यापकों को नियुक्ति की जाए उनको नियुक्ति पत्र हेतु सभी प्रबंधकों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर सहीद मास्टर हाजी, मुन्ना जुबेर खान, मोहसिन खान, रहीश खान, मोहम्मद नहीम खान, खुरसीद मंजर, अकतर आबदीन दिलसार, हबीब खान, सिराज खान, फिरोज खान, जुबेद मोहम्मद, मोहम्मद नाजिम, अस्फाक काजी, साकिर खान, हाजी अहमद खान, डा. आजाद खान, मोहम्मद इस्लाम, प्रहलाद सूद, लाल खां, सलमान खां, नीरज दुबे, अबुल्ल खान, सलीम खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सलीम मंसूरी गरौठा ने किया। जिला उपाध्यक्ष डॉ. मकबूल सिद्दीकी ने आभार व्यक्त किया।

Updated : 10 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top