नई दिल्ली। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सभी लैंडलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों की स्पीड 512 केबीपीएस से बढ़ाकर 2 एमबीपीएस कर दी है। बीएसएनएल ग्राहक इस सुविधा का लाभ आगामी एक अक्टूबर से उठा सकेंगे।
केंद्रीय आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की डिजिटल पहल की प्रतिबद्धता के चलते बीएसएनएल ने 1 अक्टूबर से अखिल भारतीय स्तर पर अपने सभी ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए बिना अतिरिक्त कीमत लिए ब्रॉडबैंड स्पीड को कम से कम 2 एमबीपीएस तक अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक लैंडलाइन से सभी ऑपरेटर के नेटवर्क पर मुफ्त फोन करने की और अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए मुफ्त इनकमिंग रोमिंग सेवाओं मे निरंतरता बनाए रखते हुए ग्राहकों के लाभ के लिए यह बीएसएनएल की एक और बड़ी सेवा की पेशकश है । बीएसएनएल, 50 एमबी मेल बॉक्स की जगह अब अपने ग्राहकों के लिए 1 जीबी मुफ्त ई मेल बॉक्स सेवा भी दे रहा है।
जानकारी के अनुसार स्पीड के श्रेणी में वृद्धि से, बीएसएनएल के सभी वर्तमान और नये उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। इस योजना के अंतर्गत बीएसएनएल, सभी वर्तमान लैंडलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों की स्पीड 512 केबीपीएस से बढ़ा कर कम से कम 2 एमबीपीएस कर रहा है। इस वृद्धि के साथ ही बीएसएनएल उपभोक्ता फेसबुक, गुगल, ट्विटर और अन्य इंटरनेट साइटों पर हाईस्पीड के साथ पहुंच सकेंगे। देश में ब्रॉडबैंड सुविधा उपलबध कराने वाला बीएसएनएल पहला प्रदाता है। बीएसएनएल ने भारत में 2005 में 256 केबीपीएस की स्पीड के साथ लैंडलाइन के जरिये ब्रॉडबैंड सेवा की शुरूआत की थी। इससे भी बढ़कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मल्टी प्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग (एमपीएलएस) आधारित आईपी ढांचे को बनाया था। तभी से, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की सुविधा में बढ़ोतरी के लिए बीएसएनएल ब्रॉडबैंड की स्पीड बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है I वर्तमान में 11 लाख ग्रामीण उपभोक्ताओं सहित लगभग एक करोड़ ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं को बीएसएनएल अपनी सेवायें दे रहा हैं।
Latest News
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : ईदगाह मस्जिद सील करने की मांग पर सुनवाई एक जुलाई को
- अमेरिका से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी, टिशू पेपर पर लिखकर जाहिर की मंशा
- झारखंड सरकार में खटपट : दलबदल मामले में स्पीकर ने की सुनवाई, बाबूलाल मरांडी ने मांगा दो दिनों का वक्त
- प्रधानमंत्री ने नेपाल में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी
- ज्ञानवापी मस्जिद में मिले भोलेनाथ, कोर्ट ने परिसर को सील करने का दिया आदेश
- 24 घंटे में कोरोना के 2202 नए मरीज, 27 संक्रमितों की मौत
- प्रधानमंत्री पहुंचे लुंबिनी, नेपाल के प्रधानमंत्री ने किया स्वागत
- मरीजों के साथ हो रही लूट-खसोट पर न्यायालय सख्त
- संगठन निष्ठा से किया गया कार्य कभी व्यर्थ नही जाता, यह चरितार्थ कर दिखाया भिंड के लाल ने
- मुरैना में बैरियर के जाम से मिलेगी मुक्ति, नए पुल का उद्घाटन कल

बीएसएनएल ग्राहकों को एक अक्टूबर से मिलेगी तेज रफ़्तार
Updated : 2015-09-08T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire