Home > Archived > मुख्यमंत्री कल से जापान व कोरिया यात्रा पर

मुख्यमंत्री कल से जापान व कोरिया यात्रा पर

भोपाल। प्रदेश में विदेशी निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि-मंडल के साथ 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। श्री चौहान के साथ उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख उद्योगपति भी निवेश संवर्धन यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के दौरान श्री चौहान वर्ष 2016 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिये निवेशकों को आमंत्रित करेंगे।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधि-मंडल दोनों देश की प्रमुख कंपनियों, उद्योग समूहों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट करेगा और निवेश के लिये आमंत्रण देगा। विगत दिनों निवेश के लिये इन देशों की यात्राओं में निवेश की अपार संभावनाओं वाले प्रदेश के रूप में मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग करने में अभूतपूर्व सफलता मिली है। अब निवेशक प्रदेश की ओर रूख कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान से व्यापारिक संबंधों को और मजबूती मिलेगी। वर्ष 2014 में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी इन दोनों देशों को सहभागी देश के रूप में आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान की ताजा यात्रा से इन देशों में निवेश सम्मेलनों का आयोजन होगा और व्यापारिक संबंध सुदृढ़ होंगे।

Updated : 28 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top