श्रीनगर | एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा कि पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के हिस्सों में करीब 1,150 आतंकवादी लगभग 17 प्रशिक्षण शिविरों में रह रहे हैं। करीब 325 आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप घुसपैठ की फिराक में हैं।
श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने कहा, हमारी खुफिया सूचना के मुताबिक पाकिस्तान और पीओके में करीब 17 आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर हैं। उनमें से नौ 15वीं कोर क्षेत्र की दूसरी तरफ हैं। मानसेहरा और मुजफ्फराबाद में चार चार शिविर हैं। मानसेहरा पाकिस्तान में है।
दुआ ने कहा, इन शिविरों में कुल आतंकवादी 1000-1150 के बीच हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ नियंत्रण रेखा के समीप 23 ऐसे स्थान हैं जहां 315-325 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में हैं। इन स्थानों पर आतंकवादियों की संख्या बढ़ गई है क्योंकि वे नियंत्रण रेखा पार करने में असमर्थ हैं।
सैन्य कमांडर ने कहा, जब भी उन्होंने घुसपैठ का प्रयत्न किया, उसे हमेशा ही विफल कर दिया गया है या आतंकवादियों को सफाया कर दिया गया है। ऐसे में उनकी संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन वे पार करने में असमर्थ हैं। दुआ ने कहा कि आतंकवादी बदहवास हो गए हैं। उनके आका उन पर घुसपैठ के लिए दबाव डाल रहे हैं। इन आतंकवादियों का प्रयास बस नियंत्रण रेखा के समीप नागरिकों या सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना होता है।
Latest News
- बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों की बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स में 1,534 अंक की उछाल
- 4.5 लाख से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
- मर्यादित आचरण, सामूहिक जवाबदेही से आदर्श प्रस्तुत करे यूपी विधानसभा: ओम बिरला
- टीकाकरण की गति हुई धीमी, जून-जुलाई से शुरू होगा हर घर दस्तक अभियान 2.0
- ज्ञानवापी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, वाराणसी जज को ट्रांसफर किया केस
- यूपी विधानसभा हुई पेपरलेस, अखिलेश यादव हाईटेक सदन देख चौके, जताई ये...इच्छा
- एम्स में आने वाले मरीजों को मिलेगी राहत, 300 रुपये तक की सभी जांच होंगी मुफ्त
- नवजोत सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, जेल गए 'गुरु'
- पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कमेटी ने बताया अब तक 29 फोन चेक किए
- माधवन की फिल्म को कांस फेस्टिवल में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, अनुराग ठाकुर ने सराहा

भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं 325 आतंकी
X
X
Updated : 2015-09-23T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire