Home > Archived > हे, बुद्धि के दाता, आप ही सरकार को सद्बुद्धि दो

हे, बुद्धि के दाता, आप ही सरकार को सद्बुद्धि दो

अध्यापकों ने गणेश जी से की प्रार्थना

गुना। हे, बुद्धि के दाता, आप सरकार को सद्बुद्धि दो, कि वह हमारी मंागों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हे मांग ले। इस आशय की प्रार्थना अध्यापकों ने आज गोपाल मंदिर में भगवान गणेशजी से की। उल्लेखनीय है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले अध्यापक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए है। इसी क्रम में आज अध्यापकों ने शहर में एक रैली निकाली जो प्रमुख मार्गोंँ से होत हुए गोपाल मंदिर पहुंची। यहां पर गणेश जी महाराज को ज्ञापन सौंपकर सामुहिक रुप से सभी ने प्रार्थना की।इस दौरान कहा गया कि प्रदेश सरकार ने शांति पूर्वक मांगों के लिए प्रर्दशन कर रहे शिक्षकों पर लाठी चार्ज कराया गया जो अलोकतांत्रिक है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और शिक्षा मंत्री पारस जैन अध्यापकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है।उन्होंने दोहराया कि अध्यापक संवर्ग की दो सूत्रीय मांग है समान कार्य के लिए समान वेतन और अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए। इसी तरह कुंंभराज में अध्यापकों ने सुंदरकांड किया। जबकि जिले भर में धरना प्रदर्शन चल रहे हैं।

नहीं स्वीकार होगा अवकाश, कटेगा वेतन
जहां अध्यापक अपनी मांगों पर डटे हुए है तो आंदोलन को लेकर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है अब किसी भी हड़ताली कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा, इसके साथ ही हड़ताल के दिनों का वेतन भी काटा जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने जिले के सभी प्राचार्य और बीईओ,बीआरसीसी को निर्देश दिए है कि जिले में जितने भी अध्यापक और संविदा शिक्षक वर्ग हड़ताल पर हैं उनकी सूची तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजी जाए।

Updated : 20 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top