Home > Archived > भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए जारी की 99 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए जारी की 99 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए जारी की 99 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
X

नई दिल्ली। भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 99 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपने 14 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिये हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय किये गये। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। बैठक के बाद पार्टी नेता जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की दूसरी सूची में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। सूची में अजय कुमार सिंह और डॉ सी एम गुप्ता के नाम शामिल हैं। श्री सिंह को रक्सौल और डॉ गुप्ता को छपरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाले हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चे के कुछ सदस्यों को भी मौका दिया गया है। कुल मिलाकर साठ प्रतिशत युवाओं को इसमें जोड़ा है, जिसमें समाज के सभी वर्गों को डॉक्टर, इजीनियर्स, लॉयर्स, प्रोफेसर्स सभी को प्रतिनिधित्व दिया है। पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग सभी को समावेश किया है और सब को प्रतिनिधित्व दिया है।
भाजपा ने समस्तीपुर से रेणु कुशवाहा, मोरवा से सुरेश राय, भागलपुर से अरजीत शास्वत, वरसालीगंज से अरुणा देवी, जमुई से अजय प्रताप सिंह, भभुआ से आनंद भूषण पाण्डेय, एकमा से कामेश्वर सिंह, बनियापुर से तारकेश्वर सिंह, तरैया से जनक सिंह, मढ़ौरा से लाल बाबू राय, छपरा से डॉ. सीएन गुप्ता, गड़खा से ज्ञानचंद मांझी, अमनौर-शत्रुध्न तिवारी (चोकर बाबा) सोनपुर से विनय कुमार सिंह, राघोपुर से सतीश कुमार यादव, महनार से डॉ. अच्युतानंद सिंह, पातेपुर(सु)से महेंद्र बैठा, बिहारशरीफ से डॉ. सुनील कुशवाहा, बाढ़ से ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू, बख्तियारपुर से रणविजय सिह उर्फ लल्लू मुखिया, दीघा से संजीव चौरसिया, दानापुर से आशा सिन्हा, मनेर से श्रीकांत निराला, बिक्रम से अनिल कुमार, संदेश से संजय सिंह (टाइगर), बड़हरा से आशा देवी, अगियांव (सु.) से शिवेश कुमार, शाहपुर से विश्वेश्वर ओझा, ब्रम्हपुर से विवेक ठाकुर, बक्सर से प्रदीप दुबे, राजपुर (सु.)से विश्वनाथ राम, रामनगर (सु.) से भागीरथी देवी, नरकटियागंज से रेणु कुमारी, बगहा से राघव शरण पाण्डेय, लौरिया से विनय बिहारी, नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से प्रकाश राय, सिकटा से दिलीप वर्मा, रक्सौल से डॉ. अजय कुमार सिंह, सुगौली से राम चंदर साहनी, हरसिद्धी (सु.)से कृष्णनंदन पासवान, केसरिया से राजेंद्र गुप्ता, कल्याणपुर से सचिन्द्र प्रसाद सिंह, पिपरा से श्याम बाबू प्रसाद, मधुबन से राणा रणधीर सिंह, चिरैया से लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, ढाका से पवन कुमार जायसवाल, रीगा से मोती लाल प्रसाद, बथनहा (सु.) से दिनकर राम, परिहार से गायत्री देव, गायघाट से वीणा देवी, औराई से राम सूरत राय, सकरा (सु.)से अर्जुन राम, मुज़फ्फरपुर से सुरेश कुमार शर्मा, बरुराज से अरुण कुमार सिंह, पारू सेaअशोक कुमार सिंह, साहबगंज से राजू कुमार सिंह, बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी, बरौली से रामप्रवेश राय, गोपालगंज से सुभाष सिंह, भोरे (सु.)से इन्द्रदेव मांझी, सीवान से व्यास देव प्रसाद, जीरादेई से आशा देवी, दरौली (सु.) से रामायण मांझी, रघुनाथपुर से मनोज सिंह, दरौंदा से जीतेन्द्र स्वामी, गोरियाकोठी से देवेश कान्त सिंह, महाराजगंज से कुमार देव रंजन सिंह, खजौली से अरुण शंकर प्रसाद, मधुबनी से रामदेव महतो, राजनगर (सु.)से रामप्रीत पासवान, झंझारपुर से नीतीश मिश्र, लौकहा से प्रमोद प्रियदर्शी, निर्मली-राम कुमार राय, पिपरा-विश्वमोहन कुमार, छातापुर-नीरज सिंह, बबलू नरपतगंज-जनार्दन यादव, रानीगंज (सु.)-रामजी ऋषिदेव, फारबिसगंज-मंचन केसरी, सिकटा-विजय मंडल, किशनगंज-स्वीटी सिंह, अमौर-सबा जफर, कस्बा-प्रदिप कुमार दास बनमनखी(सु.)-कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया-विजय खेमका, कटिहार-तार किशोर प्रसाद, कदवा-चंद्रभुषण ठाकुर, प्राणपुर-विनोद सिंह, बरारी-विभाष चंद्र चौधरी, कोढ़ा-महेश पासवान, बिहारीगंज-डॉ. रविन्द्र चरण यादव, मधेपुरा-विजय कुमार यादव, सहरसा-आलोक रंजन, बेनीपुर-गोपाल ठाकुर, अलीनगर-मिश्रीलाल यादव, दरभंगा सदर-संजय सरावगी, बहादुरपुर-हरि साहनी, केवटी-अशोक यादव जाले-जिबेशकुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।

Updated : 20 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top