Home > Archived > युवा उत्सव आयोजित, छात्र एवं छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

युवा उत्सव आयोजित, छात्र एवं छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

शिवपुरी | शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में 11 एवं 12 सितम्बर को महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई।
11 सितम्बर 2015 को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में कु. आयुशी गुप्ता, एकल गान प्रतियोगिता में कु. प्रांशुल शर्मा समूह गान प्रतियोगिता में प्रांशुल शर्मा ग्रुप एकल नृत्य में कु. संध्या राठौर एवं समूह नृत्य में कु. शिवानी राठौर समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
12 सितम्बर को आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में कु. शिंवानी गुप्ता वकृत्व कला प्रतियोगिता के कु. राखी अग्रवाल, वाद, विवाद प्रतियोगिता पक्ष में कु. सौम्या शर्मा एवं विपक्ष में कु. अंशु माथुर रहीं। प्रश्र मंच में कु. करूणा तिवारी, सौम्या शर्मा एवं शिवानी राठौर की टीम प्रथम स्थान पर रहीं। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो. मंजुला शर्मा एवं युवा उत्सव प्रभारी प्रो. ज्योत्स्ना सक्सेना ने विजयी छात्राओं को बधाई दी एवं आगे और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। प्रथम स्थान प्राप्त छात्रायें 16 एवं 17 सितम्बर को आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगी। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. ज्योत्सना सक्सैना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत 16 सितम्बर को रंगोली एकल गान, समूहगान, एकल नृत्य व समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में तथा दिनांक 17 सितम्बर को पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद परिचर्चा, प्रश्नमंच, नाटक एवं मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में प्रात: 11:30 बजे से आयोजित की जायेंगी। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालय की टीमें भाग लेंगी।
पीजी कॉलेज में भी मना युवा उत्सव
शासकीय पीजी महाविद्यालय शिवपुरी में दो दिवसीय युवा उत्सव आज समारोह पूर्वक संपन्न हुआ उक्त युवा उत्सव कार्यक्रमों में 10 विधाओं में विभिनन प्रतियोगियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. संध्या भार्गव ने बताया कि युवा उत्सव महोत्सव में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़ चढ़कर भागीदारी की एवं महाविद्यालय को गौरवांवित किया। युवा उत्सव का शुभारंभ विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर युवा उत्सव समिति के सदस्य डॉ. एसएस खण्डेलबाल, प्रो. मनोज जैन, प्रो. एन विश्वकर्मा तथा नवलकिशोर उपस्थित थे। प्रथम दिवस पांच विधाओं का आयोजन किया गया सिजमें एकल नृत्य प्रतियोगिता में कु. ग्रासा गुप्ता विधि प्रथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में कु. आरती रोहेले समूह प्रथम तथा गरीमा यादव समूह द्वितीय स्थान पर रहा एकल गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. प्रिया त्रिपाठी ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान गरिमा यादव तथा तृतीय कु. मनन शर्मा रही। समूह गान प्रतियोगिता में कु. प्रिया त्रिपाठी समूह प्रथम रहा जबकि गरिमा यादव समूह द्वितीय रहा। एकांकी नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उर्मिला जाटव समूह ने तथा नीतू रावत समूह द्वितीय स्थान पर रहा।

Updated : 13 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top