Home > Archived > सातवें महिला जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित

सातवें महिला जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित


नई दिल्ली । हॉकी इंडिया ने आज सातवें महिला जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम की कमान रानी को सौंपी गयी है। एशिया कप का आयोजन चीन में 5 सितंबर से 13 सितंबर 2015 तक होगा। भारतीय टीम को पूल ए में चीन, मलेशिया, सिंगापुर और उत्तर कोरिया के साथ रखा गया है। जबकि पूल बी में कोरिया गणराज्य, जापान और चीनी ताइपी को रखा गया है। यह प्रतियोगिता जूनियर महिला विश्व कप 2016 के लिए क्वालीफाइंग इवेन्ट है। भारतीय टीम का पहला मैच 5 सितम्बर को उत्तर कोरिया के साथ है।
टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर- इंदरप्रीत कौर, श्वेता।
डिफेंडर्स- दीप ग्रेस इक्का, नमिता टोप्पो, गुरजीत कौर, जसप्रीत कौर, मनजीत कौर, रश्मिता मिंज।
मिडफील्डर्स-एम.लिली चानू, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर (उपकप्तान), रेनुका यादव, प्रीती दुबे।
फारवर्ड्स-अनूपा बारला, रानी (कप्तान), पूनम बारला, नवनीत कौर, सोनिका।

Updated : 27 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top