Home > Archived > भारत में शिशु मृत्यु दर शून्य पर लाएंगे : मोदी

भारत में शिशु मृत्यु दर शून्य पर लाएंगे : मोदी

भारत में शिशु मृत्यु दर शून्य पर लाएंगे : मोदी
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी ने आज माृत एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर आयोजित एक ग्लोबल कॉल टू एक्शन समिट 2015 वैश्विक सम्मेलन का उद्धाटन किया। इस सम्मेलन में गर्भवती माताओं और नवजात शिशुओं की मृत्यु दर कम करने के उपायों पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर टीकाकरण कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष का भी उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में सालाना कमी की वर्तमान स्थिति बरकरार रही तो भारत सहस्त्राब्दि लक्ष्यों को हासिल करने के करीब पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दुनिया ने पोलियो को मिटाने में सफलता पाई है, उसी प्रकार जच्चा-बच्चा मृत्यु दर को घटाने में भी हम सफल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत ने नवजात शिशुओं और माताओं को होने वाली टिटनेस की बीमारी को मिटा दिया है।

Updated : 27 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top