Home > Archived > भाजपा विधायक ने की कार्यों की वेबसाइट प्रारंभ

भाजपा विधायक ने की कार्यों की वेबसाइट प्रारंभ

*समस्या निराकरण का सबसे आसान तरीका वेबसाइट : रत्नाकर पांडेय
*वेबसाइट पर सुझाव व विकासोन्मुख कार्यों को देख सकेगी जनता : विधायक रवि शर्मा

झाँसी। नगर विधायक रवि शर्मा द्वारा बनाई गई बेवसाइट का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर पाण्डेय ने किया। इस मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि जनता अपनी समस्या एवं अपने कार्यों की जानकारी सीधे बेवसाइट के माध्यम से जान सकती है। आज के युग में इंटरनेट के माध्यम से सीधे प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक समस्या के निराकरण का सबसे आसान तरीका बेवसाइट है।
महापौर श्रीमती किरन राजू बुकसेलर ने कहा कि बेवसाइट के माध्यम से शिकायतों के निवारण में पारदर्शिता आएगी व झांसी की जनता को आसानी होगी।
इस अवसर पर नगर विधायक रवि शर्मा द्वारा बनवाई गई बेवसाइट www.ravisharmamla.co.in ·को भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता ने सराहा है। कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच बेवसाइट लांच होने के बाद विधायक रवि शर्मा ने कहा कि मुझे ऐसा महसूस हुआ कि अपने क्षेत्र के निवासियों व मतदाताओं को यह ज्ञात होना चाहिए कि आपका विधायक, विधायक निधि का लोकोपयोगी कार्यों में किस प्रकार उपयोग कर रहा है। पारदर्शिता की दृष्टि से यह भी अति आवश्यक है। मेरा यह प्रयास रहा है कि जन सामान्य द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण करूं। मैंने चुनाव के पहले वायदा किया था कि सदैव जनता की सेवा में तल्लीन रहूंगा। कभी भी अपने भाइयों, बहनों व बुजुर्गों का सिर अपने कार्यों से नीचा नहीं होने दूंगा और झांसी के विकास को गति प्रदान करने में सतत् प्रयत्नशील रहूंगा।
भाजपा नगर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि प्राय: यह देखने में आया है कि कुछ लोग अपनी समस्याएं मरे समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं। इन सब को ध्यान में रखते हुए बेवसाइट लांच की है। उन्होने इसका उद्देश्य यह भी है कि आपका विधायक अधिक से अधिक लोगों के द्वार पर पहंच सके। इन बेवसाइट के माध्यम से आप मेरे द्वारा कराये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ अपनी समस्या, सुझावों को भी मुझे भेज सकते हैं। इसके साथ ही फोन के माध्यम से भी मेरे कंट्रोल कक्ष में फोन नं. 0510-2450500 पर दर्ज करा सकते हैं। समस्या के निराकरण की अद्यावधिक स्थिति बेवसाइट पर देखी जा सकती है। उन्होने कहा कि जन सामान्य से प्राप्त जनहित संबंधी सुझाव जो मेरे स्तर से संभव हो सकेंगे का भी पूर्ण सम्मान किया जाएगा। उन्होने बेवसाइट बनाने वाली मै. क्रॉपसॉफ्ट प्रा.लि. कंपनी नोयडा के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि मेरे पास प्राप्त जनसमस्याओं को जो मेरे द्वारा संबंधित विभागों में पत्र व एस.एम.एस. के माध्यम से भेजी जायेगी। उनकी समीक्षा भी माह में एक बार मैं अवश्य करूंगा। शिकायत/सुझाव प्राप्त होने पर हमारे प्रतिनिधि द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा व आपकी समस्या का निस्तारण एवं निवारण की कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर नगर आयुक्त अरूण प्रकाश, सांसद प्रतिनिधि डॉ.जगदीश सिंह चौहान, महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष सुमन पुरोहित, डॉ.पी.के. घोष निदेशक ग्रासलैण्ड, आरपीएफ कमाण्डेट के प्रतिनिधि के रुप में राजीव उपाध्याय, अरविंद श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि, नीरज दुबे, चित्रा सिंह, ललित जैन, रामतीर्थ सिंघल, सुधीर सिंह, राजूबुकसेलर, प्रेमनारायण साहू, जगदीश साहू, मुकेश मिश्रा, श्रीमती कुसुम कुशवाहा, डब्बू अग्रवाल, सभासद बंटी बुंदेला, बृजेश मिश्रा, विकास यादव, अशोक पलया, महेश कुशवाहा, संजू पाण्डेय, संजीव पटैरिया, राजबिहारी राय, मोतीलाल वर्मा, श्रीमती रश्मि कोष्टा, अंजली राय, श्रीमती रजनी सेंगर, रवि मौर्या, विद्याप्रकाश दुबे, मोनू पचौरी, संजीव बुधौलिया, रानू देवलिया, मृदुल कांत श्रीवास्तव, श्यामजी गुप्ता, अनिल पटैरिया, राज मिश्रा, सुजीत तिवारी, दिलीप पुरी, दीपू चाचा, विजय जैन, दिनेश भार्गव, बालजी गुर्जर पहलवान, अंकुर दीक्षित, संजीव अग्रवाल लाला, सूर्य प्रकाश अग्रवाल बॉबी, हिमांशु दुबे, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, आशीष उपाध्याय, बादाम सिंह यादव, मोनू शर्मा, प्रफुल्ल खरे, डॉ.सतीश कोटिया, सुरेश आर्या, हेमंत ठाकुर नगरा, सौरभ मिश्रा, नरेंद्र नामदेव, गोल्डी शर्मा, डा.अभिषेक गोस्वामी, आलोक कनकने, सूर्या वर्मा, अनुभव द्विवेदी, मुदित चिरवारिया, मन्नी सरदार, प्रदीप शर्मा नगरा, महेश अग्रवाल, उमाशंकर राय, जीतेंद्र गुर्जर, पवन गौतम, बृजेश नारायण शर्मा, अरविंद दुबे, स्वराज स्वामी, अन्नू गुप्ता, अनुल गौड, राजू दुबे, राजेश त्रिपाठी, बल्लन गुप्ता, मनीराम राय, सतीश कुशवाहा, राघवेंद्र राजपूत, प्रवीण शिवहरे, ओमबिहारी भार्गव, संतोष प्रधान, विक्की तिवारी, कमल सहगल, वीर सिंह सरदार, केशव कांत शर्मा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, पीएस, कल्लू सोनी, देवेंद्र दुबे, पियूष रावत, राजीव गुप्ता, हेमंत पचौरी, चुन्ना बाबू गुप्ता, विवेक परिहार, विनय कुमार उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि ने किया। आभार महापौर श्रीमती किरन राजूबुकसेलर ने व्यक्त किया।

Updated : 24 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top