Home > Archived > पाकिस्तान को हुर्रियत नेताओं से न मिलने की सलाह

पाकिस्तान को हुर्रियत नेताओं से न मिलने की सलाह

पाकिस्तान को हुर्रियत नेताओं से न मिलने की सलाह
X

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि एनएसए सरताज अजीज नई दिल्ली में हुर्रियत नेताओं से न मिलें। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह मुलाकात उचित नहीं होगी और ना ही उफा में दोनों देशों के बीच हुए समझौते की भावना और मकसद के मुताबिक होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा है कि सरताज अजीज का हुर्रियत प्रतिधिनियों से मिलना उचित नहीं। यह दो देशों के बीच की मुलाकात है, जिसमें तीसरे किसी प्रतिनिधि का हस्तक्षेप सहन नहीं होगा। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि ऐसी मुलाकात उफा में जारी संयुक्त बयान की भावना के विपरीत है, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ साझा काम करने की बात थी।
भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बीच 23 अगस्त को बात होनी है।
विकास स्वरूप ने बताया कि भारत ने बातचीत का प्रस्तावित एजेंडा पाकिस्तान को 18 अगस्त को ही बता दिया था और भारत ने पाकिस्तान से एजेंडे के बारे में जानकारी मांगी है।
जानकारी हो कि पिछले साल भारत ने हुर्रियत नेताओं से पाकिस्तानी उच्यायुक्त की मुलाकात को लेकर विदेश सचिव स्तर की बातचीत को रद्द कर दिया था। अब सरताज अजीज से हुर्रियत नेताओं की प्रस्तावित मुलाकात का मामला भी गरमा गया है।

Updated : 21 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top