झांसी। महानगर के उन्नाव गेट मुक्तिधाम में विद्युत शव दाह गृह की स्थापना शीघ्र ही की जाएगी। इसके साथ ही मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार का कार्य भी जारी रहेगा। यह बात मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक रवि शर्मा ने कही।
महानगर उन्नाव गेट मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार किये जाने का प्रयास नगर विधायक रवि शर्मा द्वारा किया गया। परिणामस्वरूप मुक्तिधाम, आज अपनी छटा बिखेर रहा है। वर्तमान में उन्नाव गेट श्मशान घाट नगर का सबसे सुंदर व भव्य हराभरा श्मशान घाट बन गया है।
उन्नाव गेट श्मशान घाट को अत्यधिक आधुनिक स्वरूप देने के उद्देश्य से प्रथम महिला महापौर श्रीमती किरन राजू बुकसेलर व नगर विधायक रवि शर्मा द्वारा उक्त श्मशान घाट में विद्युत गृह की स्थापना करवाने हेतु भूमि पूजन पंडित बृजकिशोर हरभ्ज्ञजन भार्गव के द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती किरन वर्मा ने बताया कि उक्त श्मशान घाट में विद्युत शवदाह की मशीनें लगभग 1 करोड़ 34 लाख की लगाई जायेगी तथा उक्त मशीनों को स्थापित करने के लिए नगर निगम के द्वारा हॉल का निर्माण कराया जायेगा। जिसकी कुल लागत लगभग 14 लाख रूपये होगी। उन्होंने बताया कि लगभग दो माह में विद्युत शवदाह गृह के हॉल का निर्माण कराने की योजना है जिसका कार्य 2015 के आखिरी तक पूर्ण होकर आम जनमानस को समर्पित कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर नगर विधायक ने कहाकि बुन्देलखंड में जनता के लिए प्रथम विद्युत शवदाहगृह उन्नाव गेट श्मशान घाट में स्थापित कराया जा रहा है। जिससे लावारिश शवों के दाह संस्कार कराने में सुविधा मिलेगी व गरीब बेबश परिवारों के लिए आसान राशि पर शवोंं का दाह संस्कार विद्युत शवदाह गृह से कम समय में कराने में विशेष सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहाकि विद्युत शवदाह गृह से पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा।
इस अवसर पर उन्नाव गेट उद्धार समिति के अध्यक्ष सरदार वीर सिंह, प्रदीप नगरिया, राजू बुकसेलर, दीपेन्द्र ठाकुर, पार्षद अशोक पलया, पार्षद लखन कुशवाहा, संतोष प्रधान, संतोष समाधिया, अरविन्द श्रीवास्तव प्रतिनिधि विधायक, ओम विहारी भार्गव, विवेक परिहार, हेमंत पचौरी, अभिषेक साहू, मुकेश अग्रवाल, बृजेश उपाध्याय उर्फ गोलू, सुंदर वर्मा, संदीप परिहार, संतोष कुशवाहा, रामू राय, रामकुमार भारती, विनय कुमार उपाध्याय, तथा नगर निगम के अधिकारीगणों में मुख्य अभियंता आर के वर्मा, अधिशासी अभियंता अतर सिंह, सहायक अभियंता आर के सिंह, जे ई एम एल त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उक्त भूमि पूजन के उपरांत दीपेन्द्र ठाकुर व अभिषेक साहू द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
नगर निगम बनायेगा श्मशान घाट पर बड़ा कक्ष : महापौर
Updated : 2015-08-02T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire