Home > Archived > पोर्टल आईडी बनाने राशन की जरूरत नहीं

पोर्टल आईडी बनाने राशन की जरूरत नहीं

ग्वालियर। पोर्टल आईडी बनवाने में आ रही समस्याओं को देखते हुए नगर निगम की शिक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि पोर्टल आईडी बनवाने के लिए राशन कार्ड होना जरूरी नहीं है। अब अन्य दस्तावेजों के आधार पर भी पोर्टल आईडी बनाई जा सकेगी। बैठक में शिक्षा समिति की प्रभारी श्रीमती नीलिमा शिन्दे, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, समिति सदस्य श्रीमती वंदना अरोरा, श्रीमती ज्योति तोमर, श्रीमती अनीता शर्मा, बाबूलाल चौरसिया, जगदीश पटेल, मुकेश परिहार, पुरुषोत्तम टमोटिया, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, जगदीश अरोरा सहित शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक एवं समस्त संकुलों के प्राचार्य व वी.आर.सी. उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय विद्यालयों में स्कूल के शिक्षक एवं बच्चे मिलकर पौधे लगाएं। यह पौधे नगर निगम उपलब्ध कराएगा। सभी विद्यालयों में माह में अथवा सप्ताह में एक दिन स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की जाएगी। जिन विद्यालयों में शौचालयों से संबंधित कोई समस्या मिली, उन्हें नोट कर शीघ्र निराकण के निर्देश दिए गए। विद्यालयों में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरण एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली गई, साथ ही प्रभारी सदस्य श्रीमती नीलिमा शिन्दे ने संकुल प्राचार्यों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में स्पोटर्स एवं योगा गतिविधियों के लिए भी एक पीरियड लगाया जाए, जिससे बच्चों के शरीर का विकास हो सके।

Updated : 13 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top