Home > Archived > सोने का भाव पांच वर्ष के निचले स्तर पर

सोने का भाव पांच वर्ष के निचले स्तर पर

सोने का भाव पांच वर्ष के निचले स्तर पर
X

नई दिल्ली। दुनिया के बाजारों में कमजोरी के रूख के चलते आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव पांच वर्ष के निचले स्तर 25,050 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुए। वहीं, विश्लेषकों का कहना है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता तथा मजबूत होते अमेरिकी डॉलर की वजह से सोना और नीचे आएगा
विदेशों में सोने के भाव पांच साल के निम्नस्तर 1072.30 डॉलर प्रति औंस तक नीचे चले गये जो फरवरी 2010 के बाद का निचला स्तर है। इसी प्रकार चांदी के भाव भी 34000 के स्तर से नीचे 33,950 रुपये प्रति किलो को छू गये।
सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के कारण ब्याज दर बढ़ने की संभावना प्रबल होने के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर पड़ने से सोने के भाव पांच साल के न्यूनतम स्तर को छू गये। इस कमजोर वैश्विक रूख के कारण स्थानीय बाजार में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आई।

Updated : 26 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top