Home > Archived > प्राचीन शिवमंदिर की सफाई की जाए

प्राचीन शिवमंदिर की सफाई की जाए

पुजारियों ने बैठक कर की प्रशासन से मांग

झांसी। ग्वालियर रोड स्थित श्री सिद्वेश्वर मंदिर में महानगर धर्माचार्य पं. हरिओम पाठक के मुख्यअथ्यि एवं युवा ब्राहण महासंघ के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में महानगर के प्रमुख मंदिरों के प्रतिनिधियों व पुजारियों की बैठक हुयी। जिसमें पाठक ने बताया कि गुरूपूर्णिमा 31 जुलाई को मनाई जायेगी एवं श्रावण मास एक अगस्त से प्रारम्भ होकर 29 असस्त तक चलेगा। श्रावण तीज 17 अगस्त को होगी। बैठक में वक्तओं ने जिला प्रशासन से मांग की कि महानगर के प्राचीन शिव मंदिरों के आस पास खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटों को ठी किया जाये एवं बड़े भोर से शिवालयों में जल चढ़ाने वाली महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुये विशेष पुलिस व्यवस्था की जाये। खराब पड़े हैण्डपम्पों को त्यौहार शुरू होने के पूर्व ठीक किया जाये एवं पूरे श्रावण माह में प्रात: काल होने वाली विद्युत कटौती को पूर्णत कटौती मुक्त किया जाये। जिससे दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो। बैठक मे शीतल तिवारी, मनोज चतुर्वेदी, प्रकाश विदुआ, हरीशंकर चतुर्वेदी, अनिल व्यास, बाबूलाल जारौलिया, अविनाश मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय, अशोक तिवारी, अविनाश नगाईच, सुरेश चतुर्वेदी, मनोज पाठक, संजीव दुबे, अतुल लिटौरिया, सुरेश खेवरिया, राजेन्द्र दीक्षित आदि ने विचार व्यक्त किये। संचालन आचार्य राजीव पाठक एवं आभार बिल्लू महाराज ने व्यक्त किया।

Updated : 22 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top