Home > Archived > भेड़ों से भरे 8 ट्रक पकड़े, ठूंंस-ठूंसकर भरीं थी भेड

भेड़ों से भरे 8 ट्रक पकड़े, ठूंंस-ठूंसकर भरीं थी भेड

ग़ुना। जिले के कैन्ट थानातंर्गत भेड़ों से भरे 8 ट्रकों को पकड़ा गया है। इन ट्रकों में भेड़ों को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूसकर भरा गया था। इस मामले में ुपलिस ने १६ लोगों पर पशु कू्र रता अधिनियम क ा मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हाईवे बायपास पर सर्चिंग के दौरान बीती रात कैन्ट पुलिस ने भेड़ों से भरे 8 ट्रकों को पकड़ा। सभी ट्रकों में अमानवीय तरीक से भेड़ों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। एक ट्रक में औसतन 200 से 250 भेड़ जबरदस्ती भरीं गईं थीं। जिससे उन्हें सांस लेने में भी परेशानी आ रही थी। इसके चलते कई भेड़ों की हालत गंभीर हो गईं थी। बताया जाता है कि उक्त ट्रक ग्वालियर से इंदौर की ओर जा रहे थे। पुलिस ट्रक चालकों से पूछताछ कर रही है।गुना। जिले के कैन्ट थानातंर्गत भेड़ों से भरे 8 ट्रकों को पकड़ा गया है। इन ट्रकों में भेड़ों को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूसकर भरा गया था। इस मामले में ुपलिस ने १६ लोगों पर पशु कू्र रता अधिनियम क ा मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हाईवे बायपास पर सर्चिंग के दौरान बीती रात कैन्ट पुलिस ने भेड़ों से भरे 8 ट्रकों को पकड़ा। सभी ट्रकों में अमानवीय तरीक से भेड़ों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। एक ट्रक में औसतन 200 से 250 भेड़ जबरदस्ती भरीं गईं थीं। जिससे उन्हें सांस लेने में भी परेशानी आ रही थी। इसके चलते कई भेड़ों की हालत गंभीर हो गईं थी। बताया जाता है कि उक्त ट्रक ग्वालियर से इंदौर की ओर जा रहे थे। पुलिस ट्रक चालकों से पूछताछ कर रही है।

Updated : 13 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top