Home > Archived > हर घर में पहुंचाएं जलावर्धन योजना का पानी

हर घर में पहुंचाएं जलावर्धन योजना का पानी

दतिया। नगर के सभी वार्डों में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये। साथ ही जिन वार्डों में पेयजल सप्लाई हेतु पाईप लाइन नहीं है वहां शीघ्र पाईप लाइन डाली जाए।
इस तरह के निर्देश जल प्रदाय शाखा प्रभारी पार्षद श्रीमती कमला दीपक सोनी ने शुक्रवार को पुराने फिल्टर पर आयोजित जल समिति की बैठक में दिए। बैठक की अध्यक्षता जल शाखा प्रभारी पार्षद श्रीमती कमला दीपक सोनी ने की।
बैठक में वर्तमान समय में की जा रही पेयजल सप्लाई की समीक्षा की गई। एलम, बिलिचिंग व जनरेटर क्रय करने का भी प्रस्ताव रखा गया जिसमें बिजली न होने पर पेयजल सप्लाई प्रभावित न हो व स्वच्छ पानी जनता के लिए उपलब्ध हो सके। समिति के पार्षद सदस्यों द्वारा जिन स्थानों पर नवीन पाईप लाइन डालने के प्रस्ताव रखे उनमें बस स्टैण्ड से राजगढ़ फाटक तक डी.आई. पाईप लाईन, बम-बम महादेव से परशुराम मंदिर तक डी.आई. पाईप लाईन की मांग की गई। वहीं पार्षद स्वदेश बृजेश यादव द्वारा प_ापुरा पहाड़ पर पानी टंकी निर्माण की मांग का प्रस्ताव रखा।
बैठक में समिति प्रभारी श्रीमती कमला सोनी व पार्षदों द्वारा कर्मचारियों को कड़े दिशा निर्देश देते हुये कहा कि पेयजल सप्लाई व्यवस्था चुस्त दुरस्त करें और एक नियत समय पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई करें। जिससे आम जनता को परेशान न होना पड़े। बैठक में जिला योजना समिति सदस्य पार्षद प्रशांत ढेंगुला, स्वदेश बृजेश यादव, नेहा आशीष गुर्जर, भूमि भंवर सिंह कुशवाहा एवं जल प्रदाय समिति शाखा प्रभारी मनीष तिवारी सहित प्रमुख कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Updated : 11 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top